संजय कपूर को 'लक बाय चांस' के बाद 4-5 साल नहीं मिला कोई काम, किया खुलासा
संजय कपूर हाल ही में श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आए, जिसमें छोटी भूमिका में वह शानदार लगे थे। अब संजय ने 15 साल पहले आई अपनी फिल्म 'लक बाय चांस' को लेकर बात की, जिससे जोया अख्तर ने बतौर निर्देशक शुरुआत की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसे आलोचनात्मक प्रशंसा मिली थी। अब अभिनेता ने बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें 4-5 साल तक काम नहीं मिला था।
संजय को थीं 'लक बाय चांस' से उम्मीदें
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में संजय ने बताया कि उन्हें लगा था कि 'लक बाय चांस' उनके करियर के लिए एक अच्छी फिल्म साबित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "यह फिल्म 2009 में आई और मुझे इसके लिए इतने फोन आए जो पहले कभी नहीं आए थे। 5-6 साल तक लोग इसके बारे में बात करते रहे और आज भी करते हैं, लेकिन मैंने लक बाय चांस के बाद एक भी अच्छी फिल्म साइन नहीं की।"
संजय ने लिया निर्माता बनने का फैसला
संजय ने बताया कि 2003 से लेकर 2013 या 14 तक उन्हें कोई भी फिल्म नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने घर बैठने की बजाए निर्माता बनने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "लक बाय चांस के साथ मेरे लिए चीजें बदल जानी चाहिए थीं, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे मनोरंजक फिल्में करनी चाहिए और मैं उनमें बहुत अच्छा हूं, लेकिन मुझे कभी कोई काम नहीं मिला। मुझे तारीफ जरूर मिलती पर काम नहीं।"
इस फिल्म से निर्माता बने संजय
संजय ने 2015 में फिल्म 'तेवर' से बतौर निर्माता शुरुआत की थी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर नजर आए थे, लेकिन यह असफल रही। 2003 में उन्होंने करिश्मा कपूर के साथ 'करिश्मा - द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी' से छोटे पर्दे पर कदम रखा।
'लस्ट स्टोरीज' के बाद बदलीं चीजें
संजय कहते हैं कि कभी-कभी नियति भी अहम भूमिका निभाती है और 'लक बाय चांस' के बाद जो कुछ उन्हें मिलना था, वो 'लस्ट स्टोरीज' ने दिलाया। उन्होंने कहा, "लस्ट स्टोरीज के साथ मेरी चीजें बदलने लगीं। मुझे पहले श्रेय तो मिलता था पर कभी उसका फल नहीं मिला। अब लक बाय चांस का फल भी लस्ट स्टोरीज से मिल गया।" अभिनेता का कहना है कि वह अब खुश हैं और कई शानदार निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं।
संजय की आने वाली फिल्में और वेब सीरीज
संजय अब होमी अदजानिया की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आने वाले हैं, जो मार्च में दर्शकों के बीच आ सकती है। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, करिश्मा, विजय वर्मा, सारा अली खान, टिस्का चोपड़ा और कुणाल खेमू जैसे सितारे शामिल हैं। इसके अलावा वह नाना पाटेकर के साथ 'लाल बत्ती' नाम के एक शो भी हिस्सा हैं, जिसके निर्देशन की कमान प्रकाश झा ने संभाली है। वह नेटफ्लिक्स सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' में भी दिखेंगे।