जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की 'मुंबई सागा' थिएटर के बाद OTT पर होगी रिलीज
हाल में अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी अपनी फिल्म 'मुंबई सागा' को लेकर चर्चा में रहे हैं। जॉन और इमरान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' इस साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएटर में रिलीज होने के बाद काफी समय से फिल्म की डिजिटल रिलीज की चर्चा चल रही थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज यानी 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
भारत सहित 240 देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मुंबई सागा' के डिजिटल रिलीज की घोषणा की है। फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सहित 240 देशों में फिल्म को 27 अप्रैल, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने कहा, "मेरे लिए 'मुंबई सागा' एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है। अमेजन प्राइम वीडियो जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रिलीज से हमें दर्शकों के व्यापक सेट तक पहुंचने में मदद मिलेगी।"
पहली बार स्क्रीन साझा करते दिखें हैं जॉन और इमरान
संजय ने बताया कि उन्हें भरोसा है कि फिल्म दुनियाभर के सिनेमा जगत के प्रशंसकों को पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 240 देशों के दर्शक देख पाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "फिल्म 'मुंबई सागा' एक नया और ताजा एक्शन ड्रामा है, जिसमें जॉन और इमरान पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखे हैं। इन दोनों कलाकारों को पहले कभी इस अवतार में नहीं देखा गया है।"
फिल्म के प्रति प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से खुश हूं- जॉन
फिल्म के लीड कलाकार जॉन ने फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "फिल्म मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म देखने वाले प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से मैं खुश हूं। 'मुंबई सागा' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और दुनियाभर में हमारी मेहनत को साझा करने की यह भावना अद्भुत है। 'जिंदा' और 'शूटआउट एट वडाला' में साथ काम करने के बाद संजय के साथ 'मुंबई सागा' मेरा तीसरा प्रोजेक्ट है।"
फिल्म में नजर आए हैं ये कलाकार
संजय के निर्देशन की यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता (व्हाइट फेदर फिल्म्स) और संगीता अहीर के समर्थन से निर्मित हुई है। इसमें काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में दिखे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को भी संजय ने ही लिखा है। फिल्म में जॉन को मुंबई के एक गैंगस्टर की भूमिका में देखा गया है। वहीं, हाशमी एक पुलिसवाले की भूमिका निभाते हुए दिखे हैं।
ऐसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में जॉन को अमर्त्य राव नामक गैंगस्टर की भूमिका में देखा गया है। वहीं, इमरान सीनियर इंस्पेक्टर विजय सावरकर के किरदार नजर आए हैं। इस फिल्म में इन दोनों के बीच द्वंद्व और संघर्ष की कहानी को फिल्माया गया है। फिल्म 90 के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें आकांक्षाएं, मित्रता और विश्वासघात के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है। फिल्म में इमरान और जॉन को जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा गया है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 करोड़ रुपये कमाए
जॉन और इमरान की फिल्म 'मुंबई सागा' को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। इसमें जॉन और इमरान की भूमिका को पसंद किया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पायी है। मौजूदा हालातों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। IMDb की वेबसाइट पर इस फिल्म को दस में से 5.6 रेटिंग्स दी गई है।