Page Loader
संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त पर लुटाया प्यार, अनदेखी तस्वीरें साझा कर लिखा खूबसूरत नोट 
संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त पर लुटाया प्यार (तस्वीर: एक्स/@duttsanjay)

संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त पर लुटाया प्यार, अनदेखी तस्वीरें साझा कर लिखा खूबसूरत नोट 

Jul 22, 2024
02:22 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री मान्यता दत्त आज यानी 22 जुलाई को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर संजय ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। दरअसल, संजय ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मान्यता संग अपनी कई अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने मान्यता पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।

नोट

मैं भाग्यशाली हूँ कि आप मेरी पत्नी हैं- संजय

संजय ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान आपको अनंत खुशियां, सफलता और शांति प्रदान करें। मैं अपने जीवन में आपकी उपस्थिति, आपके समर्थन और आपकी ताकत के लिए आभारी हूं। मैं भाग्यशाली हूँ कि आप मेरी पत्नी हैं। मेरे जीवन में चट्टान बनने के लिए धन्यवाद और एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपसे प्यार करता हूं।' गौरतलब है कि मान्यता और संजय ने 7 फरवरी, 2008 को गोवा में शादी रचाई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें