बॉबी देओल से पहले साउथ में अपनी खलनायकी का दम दिखा चुके ये बॉलीवुड सितारे
साउथ के स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म काे दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कोई इसे सुपरफ्लॉप बता रहा है तो किसी की नजर में यह ब्लॉकबस्टर है। बॉबी देओल फिल्म के विलेन हैं, लेकिन दर्शकों के मुताबिक, उन्हें फिल्म में निर्देशक ने बर्बाद कर दिया गया है। बहरहाल, हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई।
संजय दत्त
'KGF: चैप्टर 2' की कहानी को लेकर एक डायलॉग है, 'यह एक छोटे से गांव में रह रही मां के जिद की कहानी है और उसी जिद को पूरा करने के लिए यश उर्फ रॉकी भाई किसी भी हद तक जा सकता है। इसमें जहां रॉकी की सीटीमार एंट्री ने खूब तालियां लूटीं, वहीं फिल्म में खलनायक अधीरा बने संजय दत्त ने भी रॉकी की जमकर नाक में दम किया। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय
अगर आपने रजनीकांत की फिल्म '2.0' देखी होगी तो इसमें अक्षय कुमार का किरदार तो अपको बेशक याद होगा। उन्हें अपने खैफनाक लुक के साथ न्याय करने के लिए शूटिंग से करीब 5 घंटे पहले मेकअप करना होता था। अक्षय को विलेन बनने के लिए तैयार करने में करीब 3 से 4 लोग लगते थे। उनकी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। दूसर ओर विवेक ओबेरॉय नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म 'लुसिफर' में विलेन बन पर्दे पर छा चुके हैं।
अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ
अर्जुन रामपाल अब तक कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाकर तारीफें बटोर चुके हैं। साउथ की फिल्म 'द रेपिस्ट' में उन्हाेंने खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है। दूसरी ओर थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बिगिल' में जैकी श्रॉफ ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसमें उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
सैफ अली खान
फिल्म 'देवरा' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की, लेकिन इसमें कलाकरों के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के हीरो जूनियर एनटीआर तो विलेन सैफ अली खान थे। उन्होंने भैरा बनकर दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। उनके चेहरे पर साजिश से भरे शैतानी हाव-भाव देखने लायक थे। जाह्नवी कपूर इस फिल्म की हीरोइन थीं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।