संजय दत्त लेकर आ रहे 'वास्तव 2', उन्हें इसी फिल्म ने सिखाए थे अभिनय के मायने
क्या है खबर?
संजय दत्त ने कई हिट फिल्में दी। उन्हीं में से एक है वास्तव, जो उन्हें एक के बाद एक 13 फ्लॉप फिल्मों के बाद मिली और जिसने संजू बाबा के सिनेमाई करियर को एक नई उड़ान दी।
खुद संजय भी इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानते हैं। अब खबर है कि इसका सीक्वल बनने जा रहा है और इससे भी दिलचस्प बात ये है कि संजू बाबा फिर 'रघु' बनकर पर्दे पर तबाही मचाने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट
'रघु' बनने के लिए उतावले हो रहे संजू
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर को 'वास्तव 2' के लिए एक जबरदस्त आइडिया मिला है। जब उन्होंने इसके बारे में संजय को बताया तो वो भी खुशी से झूम उठे और उन्हें भी निर्देशक का विचार बेहद पसंद आया। संजू पर्दे पर दोबारा रघु का किरदार निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। सुभाष काले इस फिल्म के निर्माता हैं, वहीं इसी साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना है।
फिल्म
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्मों में से एक होगी 'वास्तव 2'
यह दो नायकों वाली फिल्म है और एक बार स्क्रिप्ट फाइनल हो जाने के बाद महेश और उनकी टीम संजय के साथ दूसरे लीड हीरो के लिए युवा पीढ़ी के एक अभिनेता का चयन करेंगे।
बताया जा रहा है कि 'वास्तव 2' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्मों में से एक होगी।
'वास्तव' साल 1999 में रिलीज हुई थी। 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये कमाए थे।
जानकारी
'वास्तव' है संजय के दिल के बेहद करीब
संजय के मुताबिक 'वास्तव' ही वो फिल्म थी, जिसने उन्हें ये सिखाया कि असल में एक्टिंग करना किसे कहते हैं और एक्टर बनना क्या होता है। ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है। इसी ने उन्हें उनका पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया था।