
संजय दत्त के हाथ लगी एक और पैन-इंडिया फिल्म, 2024 में शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त को पिछली बार रणबीर कपूर की 'शमशेरा' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
आने वाले दिनों में संजय बहुत सारी फिल्मों में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाएंगे, जिसमें 'जवान', 'लियो', 'बाप' और 'द गुड महाराजा' शामिल हैं।
अब खबर है कि संजय अपनी एक अन्य पैन-इंडिया एक्शन फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू करेंगे।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
संजय
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
एक सूत्र ने कहा, "इस पैन-इड़िया फिल्म में संजय दत्त के साथ प्रतिभाशाली अभिनेताओं की एक बड़ी टोली जुड़ रही है। फिल्म की कहानी शानदार है। फिल्म में संजय दिल दहला देने वाले एक्शन करते नजर आएंगे। जल्द निर्माता आधिकारिक घोषणा करेंगे।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अगले साल अगस्त तक रिलीज होगी।
इन दिनों संजय अपनी आगामी फिल्म 'लियो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह तमिल सुपरस्टार थलापति विजय के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।