
संजय दत्त और रवीना टंडन की 'घुड़चढ़ी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी
क्या है खबर?
अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता संजय दत्त की आने वाली फिल्म 'घुड़चढ़ी' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'घुड़चढ़ी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है।
इस फिल्म में दर्शकों को दो अलग-अलग रवीना-संजय और खुशाली-पार्थ की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।
ट्रेलर
जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म
'घुड़चढ़ी' सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 से होने जा रहा है।
बिनॉय गांधी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। बिनॉय इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्त और बिनोय इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म का पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
'घुड़चढ़ी' का ट्रेलर हुआ रिलीज
SANJAY DUTT - RAVEENA TANDON - KHUSHALII KUMAR - PARTH SAMTHAAN: 'GHUDCHADI' TRAILER IS HERE... PREMIERES 9 AUG ON JIO CINEMA... Team #Ghudchadi - starring #SanjayDutt, #RaveenaTandon, #KhushaliiKumar and #ParthSamthaan along with #ArunaIrani - unveils #GhudchadiTrailer.… pic.twitter.com/ETHnqFjIaF
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2024