
संजय दत्त ने की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात, तस्वीर साझा कर लिखा नोट
क्या है खबर?
अभिनेता संजय दत्त ने 4 मार्च को अपनी जिंदगी के असली हीरो से मुलाकात की और वह कोई और नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं।
संजय ने अपने आधिकारिक एक्स पर सचिन संग अपनी मुलाकात की तस्वीर साझा की है।
उन्होंने लिखा, 'प्रिय सचिन, इतने लंबे समय के बाद आपसे मिलना अद्भुत था। आपके परिवार से मिलकर भी अच्छा लगा। आप एक बेहतरीन इंसान हैं और हमेशा रहेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Dear @sachin_rt it was amazing to have met you after so long, was lovely to meet your family as well, you are a legend and will always be one. pic.twitter.com/eZ6F4On3im
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 4, 2024
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे संजय
संयज को आखिरी बार थलापति विजय के साथ तमिल फिल्म 'लियो' में देखा गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे।
इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी तेलुगु फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा संजय ने हाल ही में अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम पंजाबी' का ऐलान किया था, जिसमें वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे।