बड़ी बेटी त्रिशाला के लिए संजय दत्त ने दरवाजे किए बंद, अभिनेता के दोस्त का खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं।
संजय अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं।
हालांकि संजय अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में बात करना पसंद नहीं करते हैं।
वहीं, संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त यूएस में रहती हैं।
अब खबरें हैं कि संजय और त्रिशाला के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं।
जानकारी
बॉलीवुड में त्रिशाला का कोई प्लान नहीं
त्रिशाला अपनी मौसी ऐना के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं।
त्रिशाला अपनी मां के निधन के बाद से अपने ननिहाल में ही रही हैं।
वह इस समय फैशन इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमा रही हैं।
त्रिशाला पहले ही साफ कह चुकी हैं कि उनका बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है।
लेकिन बिना बॉलीवुड में डेब्यू किए भी त्रिशाला अपने सेलीब्रिटी पिता के कारण काफी फेमस हैं।
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच चीजें सही नहीं हैं।
सोर्स
त्रिशाला के लिए संजय ने बंद किए दरवाजे- रिपोर्ट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय और त्रिशाला के बीच बातचीत नहीं होती है।
संजय के करीबी दोस्त ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "शायद संजय ने त्रिशाला के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं, वह दोनों बिल्कुल बात नहीं करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "संजय को यह बिल्कुल पता नहीं होता है कि त्रिशाला की जिंदगी में क्या चल रहा है। दोनों के बीच किसी भी तरह का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कनेक्शन नहीं है।"
जानकारी
सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड की मौत की खबर त्रिशाला ने की थी शेयर
मालूम हो कि लगभग एक महीने पहले त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड की मौत की खबर को साझा किया था। दरअसल, त्रिशाला ने अपने बॉयफ्रेंड को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
तुम मेरे अंदर हमेशा रहोगे- त्रिशाला
त्रिशाला ने लिखा था, 'मेरा दिल टूट गया है। मुझे प्यार देने के लिए, प्रोटेक्ट करने के लिए धन्यवाद। तुमने मुझे इतना खुश रखा जितना मैं अपनी जिंदगी में पहले नहीं थी। तुमसे मिलकर मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई और इससे भी ज्यादा खुश मैं तुम्हारी बनकर हुई।'
आगे लिखा, 'तुम मेरे अंदर हमेशा रहोगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम्हें याद करूंगी। जब तक हम दोबारा नहीं मिलते। हमेशा के लिए तुम्हारी, तुम्हारी बेला मिया।'
बयान
मैं उनके साथ नहीं रही तो कैसे बताऊं उनके बिना रहना कैसा- त्रिशाला
वहीं, संजय के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए त्रिशाला ने साल 2018 में इंस्टाग्राम के एक सेशन में कहा था कि यह ठीक है, मैं कभी उनके साथ नहीं रही तो मैं बता नहीं सकती उनके बिना रहना कैसा है।
परिवार
आठ साल की उम्र में त्रिशाला ने मां को खो दिया था
जानकारी के लिए बता दें कि त्रिशाला, संजय और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं।
रिचा और संजय की शादी साल 1987 में हुई थी। साल 1989 में उन्हें ब्रेन ट्यूमर का पता चला और इसका इलाज करवाने वह न्यूयॉर्क चली गईं।
साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर से रिचा का निधन हो गया। जिस समय रिचा का निधन हुआ था उस समय त्रिशाला महज आठ साल की थीं।
जानकारी
संजय की बायोपिक में नहीं था त्रिशाला का जिक्र
बता दें कि पिछले साल आई संजय की बायोपिक 'संजू' में भी त्रिशाला और रिचा का जिक्र नहीं किया गया था। इस पर संजय के दोस्त संजय मांजरेकर ने कहा था कि इतने महत्वपूर्ण हिस्से में बेटी का जिक्र न होना गलत है।