
संजय दत्त ने फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से किया किनारा, वजह भी आई सामने
क्या है खबर?
सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा भाग 'वेलकम 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
जब से 'वेलकम टू द जंगल' का ऐलान हुआ है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है।
अब नई खबर के मुताबिक, संजय दत्त ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। उन्हें फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया था।
संजय के 'वेलकम टू द जंगल' से बाहर होने की वजह भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट
संजय को नहीं पसंद आई फिल्म की स्क्रिप्ट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से 'वेलकम टू द जंगल' से किनारा कर लिया है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि संजय को फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं है। ऐसे में उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है।
बता दें, संजय ने पहले ही 15 दिनों की शूटिंग कर ली थी। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। संजय ने
वेलकम 3
'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे ये सितारे
'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अलावा अरशद वारसी भी हैं, वहीं हीरोइनों की बात करें तो इसमें दिशा पटानी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता भी दर्शकों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाती दिखेंगी।
'वेलकम' 2007 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा भाग 'वेलकम बैक' 2015 में आया था। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन भी अनीस बज़्मी ने किया था।
'वेलकम टू द जंगल' का निर्देशन भी अनीस करने वाले हैं।