संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ एक्शन कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे साथ? जानिए इस खबर की सच्चाई
क्या है खबर?
आज यानी 22 सितंबर को 'सुखी' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। आने वाले दिनों में कई शानदर बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं।
हाल ही में खबर आई कि अब एक और नई फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' आने वाली है। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी और इसमें संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ नजर आएंगे।
आइए जानते हैं इस खबर की हकीकत।
ऐलान
तरण आदर्श ने दी थी ये जानकारी
जाने-माने फिल्म समीक्षक और फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने X (टि्वटर) पर यह जानकारी दी थी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'इस खबर की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है कि संजय दत्त और टाइगर 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'वेलकम' और 'आवारा पागल दीवाना' के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की अगली एक्शन कॉमेडी फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है।'
ट्रेनिंग
फिल्म को लेकर ऐसी भी थी चर्चा
तरण ने अपने पोस्ट में आगे यह भी बताया कि 'मास्टर ब्लास्टर' के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग हांगकांग, मकाऊ और मेनलैंडचीन में होगी।
सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब किसी फिल्म में कुछ नए तकनीकी प्रयोग दर्शकों के बीच आएंगे।
संजय और टाइगर दोनों एक प्रसिद्ध शाओलिन मास्टर की देख-रेख में अपने किरदार की तैयारी के लिए एडवांस मार्शल आर्ट का कड़ा प्रशिक्षण लेने वाले हैं।
फिल्म के निर्देशक और हीरोइन की घोषणा जल्द की जाएगी।
स्पष्टीकरण
टाइगर ने लगाया अफवाहों पर विराम
टाइगर ने इसे लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैं एक फिल्म में शामिल होने की अफवाहें सुन रहा हूं और कुछ ट्वीट देख रहा हूं। मेरे लिए अपने करियर के इस पड़ाव पर इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करना वाकई सम्मान की बात होगी, लेकिन अभी यह खबर सच नहीं है।'
अब टाइगर के इस ट्वीट ने उन दर्शकों को निराश कर दिया है, जो उन्हें दत्त के साथ देखने के लिए उत्सहित हो उठे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टाइगर का पोस्ट
Been hearing rumours and seeing some tweets and posts of me being roped in for a film..
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 22, 2023
It will be my honour to work with such senior stalwarts in our industry someday soon but as of now this news is not true 😊
फिल्में
टाइगर के पिता जैकी के साथ काम कर चुके हैं संजय
बता दें कि संजय और जैकी श्रॉफ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। 'खलनायक' में जैकी पुलिसवाले तो संजय विलेन बने थे। इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी।
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'कारतूस' में भी दोनों साथ थे।
2007 में आई फिल्म 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड' आखिरी फिल्म थी, जिसमें दोनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
संजय और जैकी जल्द ही एक बार फिर फिल्म 'बाप' में नजर आएंगे।
अन्य फिल्में
टाइगर और संजय की आने वाली दूसरी फिल्में
टाइगर फिल्म 'गणपत : पार्ट 1' में नजर आएंगे। 'बागी 4' और 'रैम्बो' उनके खाते से जुड़ी हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आने वाले हैं।
उधर संजू बाबा सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम पंजाबी' में नजर आएंगे। थलापति विजय की फिल्म 'लियो' में भी वह एक खास भूमिका में हैं। 'डबल आईस्मार्ट' 'द गुड महाराजा' और 'घुड़चढ़ी' भी उनकी आने वाली फिल्मों में शुमार हैं।