रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' में दिखेगी अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और फरदीन खान की तिकड़ी
क्या है खबर?
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की सुपरहिट मराठी फिल्म 'वेड' दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। OTT पर भी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
अब रितेश अपनी दूसरी मराठी फिल्म 'राजा शिवाजी' लेकर आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होने वाली है और इससे भी खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए रितेश ने अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और फरदीन खान को साइन कर लिया है।
रिपोर्ट
निर्देशन के साथ फिल्म में अभिनय भी करेंगे रितेश
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में अभिषेक, फरदीन और संजय की एंट्री हो चुकी है और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
फिल्म के निर्देशन की कमान तो रितेश संभाल ही रहे हैं, इसी के साथ वह फिल्म में अभिनय भी करने वाले हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय, अभिषेक और फरदीन इसमें मुगलों की भूमिका में दिखेंगे, वहीं रितेश पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार साकार करते दिखेंगे।
घोषणा
पिछले साल हुआ था इस फिल्म का ऐलान
रितेश ने पिछले साल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर फिल्म 'राजा शिवाजी' का ऐलान किया था।
उन्होंने लिखा था, 'इतिहास के गर्भ में एक ऐसी शख़्सियत ने जन्म लिया जिसका अस्तित्व नश्वरता से भी आगे निकल गया। छत्रपति शिवाजी महाराज.. सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं हैं। ये 350 साल की एक अनुभूति है, असाधारण वीरता की एक चिंगारी है.. हर किसी के दिल में उगता हुआ आशा का एक महान सूरज है।'
फिल्म
रितेश के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी 'वेड'
'वेड' का निर्देशन रितेश ने किया था और इसी के जरिए उन्होंने निर्देशन में अपनी शानदार शुरुआत की थी।
इस फिल्म की निर्माता उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा थीं।
15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये कमाए थे।
'वेड' 2019 में आई हिट तेलुगु फिल्म 'माजिली' का मराठी रीमेक है, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
'वेड' डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
आगामी फिल्में
रितेश की ये फिल्में भी हैं कतार में
रितेश पिछली बार फरदीन खन के साथ फिल्म 'विस्फोट' में नजर आए थे। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।
उनके पास फिलहाल कई फिल्में हैं।
एक ओर जहां वह अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'रेड 2' में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं, वहीं 'हाउसफुल 5' भी उनके खाते से जुड़ी है।
विवेक ओबेरॉय और आफताब के साथ उनकी फिल्म 'मस्ती 4' भी आ रही है।