संजना सांघी अब हॉलीवुड की तैयारी में, अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के आ रहे फोन
संजना सांघी बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री हैं। अपनी चंद फिल्मों से ही वह अपने अभिनय के लिए अपनी पहचान बना चुकी हैं। इस साल सांघी की 2 फिल्में रिलीज हुई। 'धक धक' और 'कड़क सिंह', दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। भले ही बॉलीवुड में सांघी ने अभी कुछ ही फिल्में की हैं, लेकिन उन्होंने हॉलीवुड की राह देखना शुरू कर दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया।
हॉलीवुड की तैयारी कर रहीं सांघी
न्यूज 18 को सांघी ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए ऑडिशन देना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं कुछ भूमिकाओं के बारे में पढ़ रही हूं, जिनका मैं ऑडिशन देना चाहती हूं। OTT की वजह से अब दुनियाभर के फिल्म निर्माता मेरे काम को देख सकते हैं। हमारा काम आसानी से उपलब्ध है। मुझे विदेशों से फोन आ रहे हैं। मुझे लगता है 'दिल बेचारा', 'फॉल्ट इन अवर स्टार्स' की रीमेक थी, जिसकी वजह से लोगों ने मुझे देखा।
लोगों के प्यार से मिली मान्यता- सांघी
सांघी ने आगे कहा, "मुझे सोशल मीडिया पर इतना प्यार मिल रहा है कि वह मेरे फैसले को मान्यता देता है। एक नए कलाकार के रूप में आप वो बातें नहीं समझ पाते हैं, जिनकी वजह से आप किसी भूमिका के लिए हामी भरें। मेरी अब तक की फिल्मों से मैंने ये सीख लिया है। 'धक धक' और 'कड़क सिंह' की सफलता ने यह सुनिश्चित कर दिया कि मैं सही रास्ते पर हूं।"
प्रक्रिया ज्यादा जरूरी या परिणाम?
क्या 'धक धक' और 'कड़क सिंह' की सफलता ने उनका नजरिया बदल दिया है? इस पर सांघी कहती हैं कि इससे फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, "धक धक में एक लाइन है, 'सफर जिंदगी है या मंजिल'। मेरे लिए भी परिणाम से ज्यादा उसकी प्रक्रिया मायने रखती है। 'कड़क सिंह' को दर्शक प्यार दे रहे हैं। नहीं देते तो भी एक कलाकार के तौर पर मैं यह फिल्म करती।"
पंकज त्रिपाठी से बहुत कुछ सीखा
सांघी ने कहा 'कड़क सिंह' में उन्होंने पंकज त्रिपाठी और निर्देशक अनुरुद्ध रॉय चौधरी से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, इससे मुझे अपनी कला सुधारने का मौका मिला। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। अगर हम अपनी स्क्रिप्ट इस आधार पर चुनेंगे कि यह चलेगी या नहीं, तो हम कफी सफलता की ओर नहीं बढ़ पाएंगे।" उन्होंने बताया कि 2024 में वह कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
सांघी ने 'रॉकस्टार' में नरगिस फाखरी की छोटी बहन मैंडी का किरदार निभाया था। वह इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' में भी नजक आई थीं। 2020 की सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' से उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखा।