Page Loader
विकास दिव्यकीर्ति पर भड़के संदीप रेड्डी, बोले- IAS तो कोई भी बन सकता है, फिल्ममेकर नहीं
'एनिमल' के बचाव में अब क्या बोले संदीप रेड्डी वांगा?

विकास दिव्यकीर्ति पर भड़के संदीप रेड्डी, बोले- IAS तो कोई भी बन सकता है, फिल्ममेकर नहीं

Mar 02, 2025
05:54 pm

क्या है खबर?

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा साल 2023 में फिल्म 'एनिमल' लेकर आए थे। दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली उनकी इस फिल्म को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। न सिर्फ आम जनता, बल्कि मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने भी फिल्म को महिला विरोधी बताकर निर्देशक को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। प्रतिष्ठित प्रोफेसर, लेखक और सलाहकार विकास दिव्यकीर्ति' ने भी 'एनिमल' पर तंज कसा था। अब आखिरकार संदीप ने उनकी बयानबाजी पर चुप्पी तोड़ी है।

बयान

सबसे पहले जानिए क्या बोले थे दिव्यकीर्ति

UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले दिव्यकीर्ति ने साल 2023 में आई फिल्म '12वीं फेल' में काम किया था। पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "कई ऐसी फिल्में हैं जैसे 'एनिमल', जो हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं। ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। आपने पैसा कमाया। आपने दिखाया कि आपका हीरो जानवर की तरह व्यवहार करता है। इसमें कुछ सामाजिक मूल्य होना चाहिए या लोग केवल पैसों के लिए काम कर रहे हैं?"

प्रतिक्रिया

निर्देशक ने किया जिक्र

अब एक पॉडकास्ट में इस पर बात कर संदीप ने कहा, "एक IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने एक गंभीर इंटरव्यू में बोला कि ऐसी फिल्में जैसे 'एनिमल' नहीं बननी चाहिए। जिस तरह से उन्होंने कहा और जिस अंदाज में वह बोल रहे थे, मुझे सच में लगा कि जैसे मैंने कोई अपराध कर लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ '12वीं फेल' जैसी फिल्में बनती हैं और दूसरी तरफ 'एनिमल' जैसी फिल्में, जो समाज को पीछे ले जा रही हैं।"

दो टूक

कोई बेवजह हमला करता है तो गुस्सा आता है- निर्देशक

निर्देशक ने कहा, "मैं बहुत ईमानदारी से कह रहा हूं कि अगर कोई अनावश्यक हमला करेगा तो 100 प्रतिशत मुझे गुस्सा आएगा। मुझे लगता है कि वह IAS अफसर हैं। उन्होंने इसके लिए पढ़ाई की है। मेरा मानना है कि दिल्ली जाओ, किसी संस्थान में दाखिला ले लो, 2-3 साल अपनी जिंदगी के दे दो, आप IAS एग्जाम पास कर सकते हो। किताबों की एक सीमित संख्या होगी, है ना?"

दावा

फिल्ममेकर से ज्यादा आसान है IAS बनना

संदीप कहते हैं, "आप 1,500 किताबें पढ़ोगे तो आप IAS की परीक्षा पास कर सकते हो, लेकिन मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि कोई ऐसा कोर्स या टीचर नहीं है, जो आपको फिल्ममेकर और राइटर बना सके।" निर्देशक के मुताबिक IAS बनना आसान है, फिल्ममेकर बनना नहीं। अब देखना होगा कि संदीप की इस बात का दिव्यकीर्ति क्या जवाब देते हैं। वैसे संदीप को उनके इस बयान के लिए कुछ लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं।

जानकारी

विरोध के बाद भी ब्लॉकबस्टर निकली 'एनिमल'

'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि, 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।