सारा-सुशांत के रिश्ते पर सैमुअल का बड़ा खुलासा, बॉलीवुड माफिया के कारण किया ब्रेकअप!
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई तरह की बातें खुलकर सामने आई हैं। इस केस के अलावा उनकी निजी जिंदगी की भी कई तरह की बातें सामने आने लगी हैं।
अब सुशांत के खास दोस्त सैमुअल हॉकिप ने उनकी लव लाइफ के बारे में एक ऐसी बात का खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
उनका कहना है कि सुशांत और सारा अली खान कभी एक खूबसूरत रिश्ते में हुआ करते थे।
रिश्ता
एक दूसरे से प्यार में थे सारा और सुशांत- सैमुअल
सैमुअल के मुताबिक सारा और सुशांत के बीच फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए इन दोनों के रिश्ते और ब्रेकअप का खुलासा किया है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे केदारनाथ के प्रमोशन का समय याद है। जब सुशांत और सारा पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे। उनमें बहुत पवित्रता और बच्चों जैसी मासूमित थी।'
ब्रेकअप
बॉलीवुड माफिया के दबाव में सारा ने किया था ब्रेकअप?- सैमुअल
सैमुअल ने लिखा, 'दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते थे, जो आजकल के रिश्तों में कम देखने के लिए मिलती है। सारा, सुशांत की जिंदगी के हर शख्स बहुत इज्जत करती थीं। चाहे वह परिवार हो, दोस्त हो यहां तक की उनके स्टाफ की भी।'
सैमुअल ने कहा, 'मैं यह यह देखकर हैरान हूं कि सुशांत की 'सोनचिड़िया' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते ही क्या सारा ने बॉलीवुड माफिया के दबाव में आकर उनसे ब्रेकअप कर लिया?'
जानकारी
सुशांत और सारा ने हमेशा एक दूसरे को बताया दोस्त
सैमुअल के इस खुलासे ने अब हर किसी को हैरान कर दिया है। क्योंकि सारा और सुशांत से जब भी उनके रिश्ते पर सवाल किया जाता था तो दोनों एक दूसरे को केवल अच्छा दोस्त ही बताते थे।
बहस
रिया की वजह से सुशांत और प्रियंका में हुई थी बहस- सैमुअल
सैमुअल को सुशांत का करीबी दोस्त माना जाता है। उन्होंने रिया के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में बताया कि रिया की वजह से सुशांत अपनी बहन प्रियंका से परेशान होने लगे थे।
स्पॉटबॉट की रिपोर्ट्स के अनुसार सैमुअल ने कहा कि उन्हें सुशांत और प्रियंका के बीच हुई बहस का पता था, लेकिन वह यह नहीं जानते थे कि इसकी वजह रिया थीं।
हालांकि, उन्हें इस बहस इसका अंदाजा था कि किसी के साथ छेड़छाड़ होने की बात है।
आरोप
रिया ने प्रियंका पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
गौरतलब है कि हाल ही में रिया ने एक बयान जारी कर सुशांत की बहन प्रियंका पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने इसमें बताया था कि वह अप्रैल 2019 में प्रियंका सिंह के साथ एक पार्टी में गई थीं, जहां उन्होंने खूब शराब पी और नशे में वहां मौजूद लोगों के साथ अनुचित बर्ताव किया।
रिया के मुताबिक घर आने के बाद प्रियंका ने रिया को भी गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।