
फराह खान और करण जौहर ने बढ़ाए सितारों के भाव? समीर सोनी बोले- आप ही जिम्मेदार
क्या है खबर?
कुछ दिनों पहले फराह खान और करण जौहर ने कलाकारों की बढ़ती फीस और उनकी बढ़ती मांगों पर सवाल खड़े किए थे।
इस मामले में इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग अपनी राय रख चुके हैं। अब जाने-माने अभिनेता समीर सोनी ने इस पर बड़ी बातें कहीं हैं और इसी के साथ फराह और करण दोनों पर तंज कसा है।
उन्होंने कहीं न कहीं इसके लिए इन दोनों को जिम्मेदार ठहराया है।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले समीर।
दो टूक
समीर बोले, फराह और करण देते हैं सितारों को मुंहमांगी कीमत
एक यूट्यूब चैनल से हालिया बातचीत में समीर ने कहा, "फराह और करण इंडस्ट्री के ये 2 लोग ऐसे हैं, जो कलाकारों को उनकी मुंहमांगी रकम देते हैं। बॉलीवुड फिल्में न तो कमा पा रही हैं और ना ही निर्माताओं को कुछ लौटा पा रही हैं। मैं फराह और करण से ये बात कहना चाहूंगा कि अगर सेट पर कलाकारों के या फिल्म बनाने में आपके खर्चे बढ़ रहे हैं तो आप लोग ही इसके जिम्मेदार हैं।"
बयान
आप खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं- समीर
समीर यहीं चुप नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा, "आप खुद ही 100 करोड़ रुपये का एक स्टार साइन कर रहे हैं और फिर बाद में खुद ही कह रहे हैं कि सितारे बहुत फीस मांगते हैं। कुछ कमी तो आप में भी है, वरना कई कलाकार ऐसे भी हैं, जो 1 करोड़ या फिर 50 लाख रुपये में भी काम कर सकते हैं। आप ही तो इसके लिए जिम्मेदार हैं। आप खुद उनका सारा खर्च उठा रहे हैं।"
तंज
गुलशन ग्रोवर ने भी किया था सितारों का समर्थन
इससे पहले अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने इस मामले में सितारों का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, "सितारों के खर्चों से निर्माता पहले से ही वाकिफ होते हैं। वे सितारों को कास्ट करने से पहले ही सारा हिसाब लगा चुके होते हैं। इस बात का मुद्दा बनाना फालतू है।"
उन्होंने यह भी कहा था कि निर्माताओं को मौजूदा दौर की तुलना बीते कल से नहीं करनी चाहिए। क्यों निर्माता बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं?
चिंता
फराह-करण के अलावा सितारों के बढ़ते खर्च पर इन्होंने जताई थी चिंता
फराह और करण के अलावा अनुराग कश्यप, कबीर खान और अनिल कपूर ने भी फ्लॉप फिल्मों के बीच सितारों के खर्चों पर चिंता जाहिर की थी।
अनिल ने यहां तक कहा था कि वह तो मुफ्त में फिल्में कर लिया करते थे, वहीं फराह बोली थीं कि पहले अभिनेत्रियां पेड़ के पीछे तक कपड़े बदल लिया करती थीं, आजकल सबके पास कई वैनिटी वैन हैं।
करण ने भी सितारों की यात्रा और सेट पर उनके खर्चों पर चिंता जताई थी।
जानकारी
कौन हैं समीर सोनी?
समीर 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे कई चर्चित टीवी धारावाहिकों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की 'बागबान' और 'विवाह' जैसी कई सफल फिल्में की हैं, वहीं समीर ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी अहम भूमिका निभाई थी।