Page Loader
समीरा रेड्डी का खुलासा, हकलाने की समस्या से थी परेशान, इस सुपरस्टार ने की थी मदद

समीरा रेड्डी का खुलासा, हकलाने की समस्या से थी परेशान, इस सुपरस्टार ने की थी मदद

Aug 21, 2019
02:49 pm

क्या है खबर?

हकलाने की समस्या बेहद आम है, लेकिन ज्यादातर मामलों में इसका इलाज भी मुमकिन है। इसी समस्या से बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी भी परेशान थीं। ऐसे में उनकी मदद फिल्म इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार ने की। यह सुपरस्टार कोई और नहीं ऋतिक रोशन थे। इसका खुलासा खुद समीरा ने एक चैट शो के दौरान किया है। समीरा ने यह भी बताया कि कैसे ऋतिक ने स्टैमरिंग की समस्या से उबरने में उनकी मदद की।

जानकारी

ऋतिक ने की थी समीरा की मदद

एक चैट शो के दौरान समीरा ने उन दिनों की बात की जब वह हकलाती थीं। इस दौरान उन्होंने हकलाने की समस्या के साथ संघर्ष की भी बात की। समीरा ने बताया कि इस डिस्ऑर्डर से उबरने में उन्हें ऋतिक ने मदद की।

खुलासा

मेरी समस्या पर ध्यान देकर ऋतिक ने की थी मदद- समीरा

समीरा ने चैट शो में बताया, "हकलाने की समस्या की वजह से मैं लोगों के सामने बोलने से हिचकिचाती थी। मैं ऑडिशन देने में भी मैं संकोच करती थी क्योंकि मुझे लगता था कि लोग मुझे जज कर लेंगे।" उन्होंने आगे बताया, "ऋतिक ने मेरी इस समस्या पर ध्यान दिया और मुझे इससे संबंधित एक किताब दी। इस किताब से मुझे अपने डर से बाहर निकलने में काफी मदद मिली।"

तरीका

किताब से मिली थी मदद- समीरा

समीरा ने आगे बताया, "मैंने धीरे-धीरे देखा कि मेरे बोलने के तरीके में परिवर्तन आ रहा है। इसके बाद मैं एक स्पीच थेरेपिस्ट के पास भी गई।" समीरा ने यह भी कहा, "इस किताब के लिए मैं ऋतिक का जितना शुक्रिया अदा करूं वह कम होगा।" समीरा के पास आज भी किताब मौजूद है। यकीनन यह समीरा के लिए जिंदगी का एक टर्निंग प्वॉइंट रहा होगा जिससे उन्हें और कॉन्फिडेंस मिला होगा।

हकलाने की बीमारी

ऋतिक को भी थी हकलाने की समस्या

ऋतिक को भी बचपन से हकलाने की बीमारी थी। यह बीमारी मूलत: 2012 तक उन्हें थी। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इस पर काबू पा लिया। बता दें कि आज भी स्पीच थेरेपी, ऋतिक की दिनचर्या का हिस्सा है। अपनी हकलाने की बीमारी की वजह से ऋतिक स्कूल जाने से भी कतराते थे। ऋतिक की इस बीमारी का बचपन में उनके दोस्त मजाक उड़ाते थे। लेकिन आज अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ऋतिक ने इस पर काबू पा लिया है।

पोस्ट प्रेग्नेंसी

पहली प्रेग्नेंसी के बाद खुद को पहचानना हो गया था मुश्किल- समीरा

समीरा इससे पहले प्रेग्नेंसी के बाद होने वाली समस्याओँ पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान खुलासा किया था कि वह अपने बेटे के जन्म के बाद काफी चिंतित हो गईं थी। उनका वजन काफी बढ़ गया था। वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं और उन्हें इससे निकलने के लिए थेरेपी तक का सहारा लेना पड़ गया था। उन्होंने कहा था कि लेकिन उन्होंने अब एक्सेप्टेंस सीख लिया है।

जानकारी

पिछले महीने दूसरी बार मां बनीं समीरा

वहीं, पिछले महीने समीरा दूसरी बार मां बनी हैं। समीरा ने एक बेटी को जन्म दिया है। समीरा का एक तीन साल का बेटा भी है जिसका नाम हंस वार्डे है। समीरा और अक्षय की शादी 2014 में हुई थी। अक्षय पेशे से बिजनेसमैन हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

समीरा का इंस्टाग्राम पोस्ट