-
भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं संभावना सेठ
अंतिम अपडेट Jan 16, 2019, 08:00 pm
-
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और डांसर संभावना सेठ ने राजनीति में कदम रखने की इच्छा जताई है।
संभावना ने आने वाले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
उन्होंने कहा कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं तो वह भाजपा के टिकट से उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकती हैं।
उनका कहना है कि वह एक सच्चे और ईमानदार नागरिक के तौर पर देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं।
-
बातचीत
उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतना बड़ी बात नहीं- संभावना
-
जागरण डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार, संभावना उत्तर प्रदेश और देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में विश्वास रखती हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश सेवा से कभी पीछे नहीं हटते, इसलिए उन्हें भाजपा पार्टी के साथ जाने में कोई बुराई नहीं लगती।
उन्होंने कहा कि वह भोजपुरी फिल्मों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के घर-घर में पहुंची हुई हैं। ऐसे में उनके लिए यहां से चुनाव जीतना कोई बड़ी बात नहीं हैं।
-
करियर
बिग बॉस में आ चुकीं हैं नज़र
-
बता दें कि भोजपुरी की पहली वेब सीरीज़ 'हीरो वर्दीवाला' का पहला गाना 'फुर्र से चिरैया उड़ जाई' मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ हुआ है। इसमें संभावना के साथ निरहुआ है। इस वेब सीरीज़ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
संभावना सेठ ने फिल्म 'पागलपन' से डेब्यू किया था। इतना ही नहीं वह 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। संभावना भोजपुरी सिनेमा का साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी नज़र आ चुकी हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
'हीरो वर्दीवाला' का ट्रेलर
-
A post shared by sambhavnasethofficial on