Page Loader
सामंथा रुथ प्रभु ने खत्म की 'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण की शूटिंग, साझा की तस्वीर
सामंथा रुथ प्रभु ने खत्म की 'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा रुथ प्रभु ने खत्म की 'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण की शूटिंग, साझा की तस्वीर

Jul 13, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को पिछली बार 'शाकुंतलम' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बीते दिनों से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि सामंथा कुछ समय के लिए अभिनय से दूर रहेंगी और यह फैसला उन्होंने अपनी खराब सेहत के चलते लिया है। अब अभिनय से कुछ वक्त के लिए दूर रहने की अफवाहों के बीच सामंथा ने 'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण की शूटिंग खत्म कर ली है।

सामंथा

वरुण धवन संग नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '13 जुलाई...मेरे लिए यह दिन हमेशा खास रहेगा और इसी के साथ सिटाडेल की शूटिंग खत्म।' 'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण में सामंथा, वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। यह प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' का देसी संस्करण है। 'सिटाडेल' की भारतीय किस्त सीता आर मेनन द्वारा राज एंड डीके के साथ लिखी गई है, जबकि इसका निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं।