सामंथा रुथ प्रभु जल्द होंगी अभिनय से दूर, छोड़ी फिल्में; लौटाए पैसे
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, अब वह जिस वजह से चर्चा में आई हैं, उससे उनके प्रशंसकों का दिल दुख सकता है।
दरअसल, खबर है कि सामंथा कुछ समय के लिए अभिनय से दूर रहेंगी। यह फैसला उन्होंने अपनी खराब सेहत के चलते लिया है।
सामंथा कई दफा अपना हाल प्रशंसकों को बता चुकी हैं। वह काफी समय से मायोसिटिस से जूझ रही हैं।
कदम
सेहत दुरुस्त करने के लिए लिया यह फैसला
पिंकविला के मुताबिक, सामंथा बहुत जल्द अभिनय से छुट्टी लेंगी। ब्रेक से पहले 'सिटाडेल' और 'कुशी' उनके आखिरी 2 प्रोजेक्ट्स होंगे।
दरअसल, पिछले 1 साल में तमाम निजी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते हुए सामंथा हमेशा अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहीं। इसके चलते वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाईं।
अपने स्वास्थ्य की देखभाल और मायोसिटिस का ठीक ढंग से इलाज कराने के लिए वह 1 साल तक अभिनय से दूर रहेंगी और खुद पर ध्यान देंगी।
धनराशि
निर्माताओं को लौटाए पैसे
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सामंथा की फिलहाल बॉलीवुड से लेकर किसी भी भाषा की फिल्म साइन करने की कोई योजना नहीं है।
यही नहीं उन्होंने निर्माताओं से उन फिल्मों के लिए गई एडवांस पेमेंट (अग्रिम राशि) भी लौटा दी है, जिनमें वह 'कुशी' के बाद काम करने वाली थीं।
अब सवाल यह है कि सामंथा ने अचानक यह फैसला क्यों लिया और अगर उनका ब्रेक लेना तय था तो उन्होंने दूसरी फिल्में साइन ही क्यों कीं?
बीमारी
सामंथा ने पिछले साल किया था अपनी बीमारी का खुलासा
सामंथा ने बीते साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर लिखा था, 'कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन से जूझ रही हूं। मैंने महसूस किया कि हमें हमेशा अपना मजबूत पक्ष दिखाने की जरूरत नही है। डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी।'
उन्होंने लिखा, 'कभी-कभार ऐसा लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं झेल सकती और किसी तरह वह पल बीत जाता है।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मायोसाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं। बहुत दर्द रहता है। मरीज को बैठने में परेशानी और कुछ गटकने में समस्या और डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। इस बीमारी में सीढ़ियां चढ़ने, कुछ वजन उठाने में भी समस्या होती है।
आगामी फिल्म
विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' में नजर आएंगी सामंथा
सामंथा पिछली बार पैन इंडिया फिल्म 'शाकुंतलम' में नजर आई थीं, लेकिन उनकी इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।
सामंथा जल्द ही तेलुगु फिल्म 'कुशी' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इस तेलुगु रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 1 सितंबर को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी।
इसके अलावा सामंथा अंतरराष्ट्रीय सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन में अभिनेता वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं।