Page Loader
कामकाज के ब्रेक के कारण सामंथा रुथ प्रभु को होगा 12 करोड़ रुपये का नुकसान- रिपोर्ट
ब्रेक पर जाएंगी सामंथा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@samantharuthprabhuoffl)

कामकाज के ब्रेक के कारण सामंथा रुथ प्रभु को होगा 12 करोड़ रुपये का नुकसान- रिपोर्ट

Jul 20, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सबसे चर्चित भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी फिल्मों से लेकर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट तक के लिए वह चर्चा में रहती हैं। 'द फैमिली मैन' और 'कॉफी विद करण' में नजर आने के बाद हिंदी के दर्शकों में भी उनकी लोकप्रियता बढ़ गई। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सामंथा फिल्मों से एक साल का ब्रेक लेने वाली हैं। अब चर्चा है कि इस ब्रेक के कारण उन्हें करोड़ों का नुकसान होगा।

ब्रेक 

स्वास्थ्य के लिए सामंथा ने लिया ब्रेक

कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आईं थीं कि सामंथा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रही हैं। 'कुशी' और 'सिटाडेल' का काम खत्म करने के बाद वह कोई काम नहीं करेंगी। उन्होंने प्रोड्यूसर्स से लिए हुए एडवांस पैसे भी लौटा दिए हैं। इन खबरों के बाद खुद सामंथा ने भी इंस्टाग्राम पर ब्रेक की पुष्टि की थी। 'सिटाडेल' की शूटिंग खत्म होने की सूचना के साथ उन्होंने यह खबर भी दी थी।

नुकसान 

10-12 करोड़ रुपये का होगा नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस छुट्टी की वजह से सामंथा को करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाला है। सामंथा हर फिल्म के लिए करीब 3.5 से 4 करोड़ रुपये लेती हैं। उन्होंने हाल में 3 नए प्रोजेक्ट साइन किए थे। ऐसे में उन्हें करीब 10-12 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि, इस बारे में सामंथा या उनकी टीम की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

मायोसाइटिस

मायोसाइटिस से पीड़ित हैं सामंथा

पिछले साल सामंथा के मायोसाइटिस नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित होने की खबर आई थी। यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो शरीर के मांस-पेशियों पर असर डालती है। इस बीमारी से जूझते हुए सामंथा ने अपनी फिल्म 'यशोदा' और 'शाकुंतलम' का काम पूरा किया था। भले ही कामकाज से उन्होंने छुट्टी ली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने सद्गुरु के आश्रम से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं।

आगामी फिल्में 

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी सामंथा

सामंथा की आने वाले प्रोजेक्ट्स का प्रशंसकों को इंतजार है। वह वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण में नजर आएंगी। अमेजन प्राइम की इस सीरीज का निर्देशन 'द फैमिली मैन' फेम राज और डीके ने किया है। इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' का भी हिस्सा हैं, जो 1 सितंबर को रिलीज होगी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म काफी दिनों से चर्चा में है। दोनों की साथ में यह दूसरी फिल्म है।