Page Loader
आयुष्मान खुराना की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सामंथा रुथ प्रभु- रिपोर्ट्स
बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं सामंथा रुथ प्रभु

आयुष्मान खुराना की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सामंथा रुथ प्रभु- रिपोर्ट्स

Jul 05, 2022
09:20 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु धीमे-धीमे बॉलीवुड प्रशंसकों के बीच अपनी जगह बनाती दिख रही हैं। सामंथा इससे पहले हिंदी वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' में नजर आ चुकी हैं। वह करण जौहर के आने वाले शो 'कॉफी विद करण 7' में भी नजर आएंगी। अब खबर है कि सामंथा को बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी फिल्म मिल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार सामंथा ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म साइन की है।

ऑफर

कई ऑफर के बाद राजी हुईं सामंथा

पीपिंग मून की खबर के अनुसार सामंथा काफी समय से अपने डेब्यू के लिए प्रोजेक्ट की तलाश कर रही थीं। उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश थी जो उन्हें इस लायक लगे कि वह साउथ फिल्मों से ब्रेक लेकर उसपर समय दे सकें। खबर है कि आयुष्मान की यह फिल्म एक कमर्शियल एंटरटेनर होगी। इस फिल्म को दिनेश विजन बना रहे हैं। चर्चा है कि इससे पहले भी सामंथा को कई फिल्मों के ऑफर मिले थे पर उन्होंने उसे ठुकरा दिया।

चर्चा

डेब्यू को लेकर थी तरह-तरह की चर्चा

हाल ही में करण जौहर द्वारा शेयर किए गए 'कॉफी विद करण' के प्रोमो में सामंथा अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैं। सामंथा का आत्मविश्वास और बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वह इससे पहले एक विज्ञापन में भी अक्षय के साथ नजर आई थीं। इसके बाद चर्चा थी कि सामंथा अक्षय की फिल्म 'खेल खेल में' से बॉलीवुड में दस्तक देंगी और इस फिल्म को करण जौहर निर्देशित करेंगे।

करियर

मॉडलिंग छोड़ अभिनय में आईं सामंथा

डेब्यू को लेकर सामंथा या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सामंथा के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि शुरुआत में उनकी अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी। सामंथा अपने मॉडलिंग करियर में व्यस्त थीं तभी लोकप्रिय निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर एमआर रवि वरमन की नजर उन पर पड़ी। वरमन ने सामंथा को इंडस्ट्री से रूबरू कराया और इसके बाद अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अन्य अभिनेत्रियां

इन अभिनेत्रियों ने भी साउथ से बॉलीवुड का किया था रुख

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा भी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। इससे पहले तापसी पन्नू और कृति सेनन जैसी स्टार्स दक्षिण भारतीय फिल्मों से बॉलीवुड में आकर अपना दमखम दिखा चुकी हैं। काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया, इलियाना डी क्रूज, जेनेलिया डी सूजा जैसे नाम भी इस फेहरिश्त में शामिल हैं। वहीं, असिन, श्रुति हासन जैसी कलाकारों ने भी बॉलीवुड में काम किया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की 'जवान' नयनतारा से पहले सामंथा को ऑफर की गई थी। उस वक्त सामंथा अपने पति नागा चैतन्य के साथ बेबी प्लान कर रही थीं। बाद में सामंथा और नागा का तलाक हो गया।