सामंथा रुथ प्रभु ने क्यों लिया काम से ब्रेक? बोलीं- खुद से नफरत होने लगी थी
सामंथा रुथ प्रभु की गिनती साउथ की बड़ी अभिनेत्रियों में होती है। वह आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने हेल्थ पॉडकास्ट का ऐलान किया था। अब एक बार फिर सामंथा सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने की वजह पर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस ब्रेक के दौरान क्या कुछ किया और यह उनके लिए कितना जरूरी था।
ब्रेक लेना मेरा मुश्किल, लेकिन सबसे अच्छा फैसला था
फेमिना से हालिया बातचीत में सामंथा ने कहा, "यह मेरा सबसे अच्छा फैसला था, क्योंकि ऐसा कोई रास्ता नहीं था, जिससे मैं काम करना जारी रख पाती। काम के तनाव के साथ-साथ स्थिति को संभालना सबसे आसान बात नहीं है। मुझे सचमुच खुशी है कि मैंने खुद को ठीक होने के लिए समय दिया। मैं लगातार 13 वर्षों से काम कर रही थी।" उन्होंने कहा, "ब्रेक लेना मुश्किल बहुत था, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि यह कितना जरूरी था।"
"मेरा आत्मविश्वास खत्म हो गया था"
अभिनेत्री बोलीं, "मुझे खुद से नफरत होने लगी थी और मेरा आत्मविश्वास खत्म हो गया था, लेकिन मैंने हमेशा एक व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने की कोशिश की है। जिंदगी में आईं असफलताओं ने मुझे पहले से और मजबूत बनाया।" उन्होंने कहा, "लोग सोच सकते हैं कि सफलता आपको परिभाषित करती है, लेकिन वास्तव में असफलता और नुकसान आपको परिभाषित करते हैं। यह आपको आपके बेहतर वर्जन से रूबरू कराते हैं।"
सामंथा ने लिया था 1 साल का ब्रेक
सामंथा ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए फिल्मों से 1 साल का ब्रेक लिया हुआ था। सूत्रों ने बताया था कि अभिनेत्री अपने सारे काम निपटाने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले रही हैं और पूरी तरह से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेंगी। सामंथा ने निर्माताओं काे एडवांस पेमेंट तक वापस कर दी थी, जिनके साथ वह काम करने वाली थीं। उन्होंने 2022 में मायोसाइटिस नाम की अपनी दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित होने की बात बताई थी।
वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' में नजर आएंगी सामंथा
अभिनेत्री ने कहा कि इन ठोकरों और नुकसान ने उन्हें एक ऐसा व्यक्ति बना दिया है, जिस पर उन्हें बहुत गर्व है। सामंथा को आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'खुशी' में देखा गया था। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया। सामंथा जल्द ही वरुण धवन संग वेब सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' में नजर आएंगी। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का निर्देशन बॉलीवुड की लोकप्रिय निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने किया है।