Page Loader
सामंथा रुथ प्रभु ने किया अपनी वापसी का ऐलान, अब करेंगी ये काम
सामंथा रुथ प्रभु ने की अपनी वापसी की घोषणा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा रुथ प्रभु ने किया अपनी वापसी का ऐलान, अब करेंगी ये काम

Feb 11, 2024
02:34 pm

क्या है खबर?

साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पिछले काफी समय से अपनी खराब सेहत को लेकर चर्चा में रही हैं। खुद की देखभाल के लिए ही उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ था। अब जो खबर आ रही है, उससे सामंथा के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, सामंथा ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। हालांकि, वह अभी पर्दे पर नहीं लौट रही हैं। आइए जानते हैं सामंथा ऐसा क्या करने वाली हैं।

ऐलान

हेल्थ पॉडकास्ट लेकर आ रहीं सामंथा

सामंथा ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया। इसमें वह कह रही हैं, "हां, आखिरकार मैं काम पर वापसी करने जा रही हूं। इस बीच मैं पूरी तरह से बेरोजगार हो गई थी, लेकिन मैं एक दोस्त के साथ कुछ मजेदार कर रही हूं। यह एक हेल्थ पॉडकास्ट है, जो काफी अप्रत्याशित है, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जो मुझे वास्तव में बहुत पसंद है।" उन्होंने यह भी बताया कि वह इसे लेकर बेहद जुनूनी हैं।

रिलीज 

अगले हफ्ते दर्शकों के बीच होगा पॉडकास्ट

सामंथा ने इसे लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए आगे कहा, "मैं इस पॉडकास्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह अगले हफ्ते रिलीज हो रहा है और आपमें से कई लोगों को यह बेहद महत्वपूर्ण लगेगा। ये आपके काम की चीज है और सच कहूं तो मुझे इसे बनाने में आनंद भी बहुत आया है।" सामंथा के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने लिखा, 'बस आपकी वापसी का इंतजार है।'

ब्रेक

सामंथा ने लिया था 1 साल का ब्रेक

सामंथा ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए फिल्मों से 1 साल का ब्रेक लिया हुआ था। सूत्रों ने बताया था कि अभिनेत्री अपने सारे काम निपटाने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले रही हैं और पूरी तरह से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेंगी। सामंथा ने निर्माताओं काे एडवांस पेमेंट तक वापस कर दी थी, जिनके साथ वह काम करने वाली थीं। उन्होंने 2022 में मायोसाइटिस नाम की अपनी दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित होने की बात बताई थी।

आगामी प्रोजेक्ट

'सिटाडेल' में वरुण के साथ नजर आएंगी सामंथा

सामंथा जल्द ही लोकप्रिय वेब सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का निर्देशन बॉलीवुड की लोकप्रिय निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने किया है। पिछली बार सामंथा को विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'कुशी'में देखा गया था, जो 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। हालांकि, उनकी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखाया।

पोल

क्या आपको सामंथा और वरुण की जोड़ी देखने का इंतजार है?