मुश्किल में 'दबंग 3', ASI की नोटिस के बाद रुक सकती है शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' पर संकट के बादल बार-बार घिरते नज़र आ रहे हैं। सलमान की फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग को रोका भी जा सकता है। दरअसल, सलमान को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने एक नोटिस भेजा है। ASI ने 'दबंग 3' की टीम को आदेश दिया है कि वो मांडू में स्थित ऐतिहासिक जल महल में बनाए गए दो सेट को हटा दें।
शूटिंग के लिए दी गई अनुमति होगी रद्द
ASI की ओर से कहा गया है कि मेकर्स अगर इस नोटिस का पालन नहीं करते हैं तो फिल्म की शूटिंग के लिए दी गई अनुमति रद्द कर दी जाएगी। नोटिस की कॉपी जिले के अन्य अधिकारियों को भी भिजवा दी गई है। खबरों को मुताबिक, प्रोड्क्शन हाउस को इस बारे में पहले ही बताया गया था। लेकिन उनकी तरफ से किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया।
फिल्म की क्रू ने नियमों का किया उल्लंघन
नोटिस में कहा गया है कि फिल्म 'दबंग 3' की क्रू ने हवा महल में सेट बनाकर प्राचीन स्मारक, पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1959 के नियमों का उल्लंघन किया है।
सलमान का इंस्टाग्राम पोस्ट
'दबंग 3' के फिल्ममेकर्स पर इससे पहले भी लग चुका है आरोप
'दबंग 3' के फिल्ममेकर्स पर इसके पहले आरोप लगा है कि उन्होंने नर्मदा नदी के पास मौजूद किले की प्राचीन मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। कहा जा रहा है कि महेश्वर में नर्मदा नदी के तट के किनारे बने किले में एक प्राचीन पत्थर की मूर्ति उस समय क्षतिग्रस्त हो गई जब फिल्म के सेट को वहां से हटाया जा रहा था। इसके बाद कुछ लोगों ने इस बात की सूचना प्रशासन को दे दी।
प्रदेश के कल्चरल मिनिस्टर ने कहा ये
वहीं, मामले पर मध्य प्रदेश की कल्चरल मिनिस्टर विजयालक्ष्मी साधो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो भी हुआ है वह गलत है। साधो ने कहा, वह खुद किले में जाकर हालातों का मुआयना करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन लोगों ने अगर कुछ भी गलत किया होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
दिसंबर में रिलीज होगी 'दबंग 3'
गौरतलब है कि 'दबंग' फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। इसकी दोनों फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान-सोनाक्षी के अलावा फिल्म में कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। हालांकि, अभी रिलीज डेट तय नहीं की गई है। देखना यह होगा कि पहले की दोनों फिल्मों की तरह यह दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाती है।