-
28 Nov 2019
बिग बॉस 13: सलमान खान की बढ़ाई गई फीस, 250 करोड़ से ज्यादा है कुल कमाई
-
टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीज़न लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।
फैन्स को भी 'बिग बॉस 13' काफी पसंद आ रहा है।
वहीं, इस सीज़न की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स द्वारा शो को अब पांच हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है।
शो को पांच हफ्ते के लिए बढ़ाने के साथ-साथ इसके होस्ट सलमान खान की फीस को भी बढ़ाया जाने वाला है।
-
इस खबर मेंहर हफ्ते सलमान को मिलेंगे एक्स्ट्रा दो करोड़ रुपये 'बिग बॉस 13' से सलमान की कुल कमाई 270 करोड़ रुपये देखें 'बिग बॉस' खबरी द्वारा सलमान की फीस को लेकर किया गया पोस्ट इन कारणों से बढ़ाई गई सलमान की फीस! 'बिग बॉस 13' में नए कैप्टन बने सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के गुरुवार एपिसोड का प्रोमो
-
रिपोर्ट्स
हर हफ्ते सलमान को मिलेंगे एक्स्ट्रा दो करोड़ रुपये
-
शो के पांच हफ्ते आगे बढ़ने से सलमान की फीस में जो इजाफा किया गया है वो शायद हमारी कल्पना से कहीं ज्यादा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स द्वारा शो के पांच वीक बढ़ाने पर सलमान को हर हफ्ते 15 करोड़ रुपये की फीस दी जाएगी।
इसके पहले सलमान को हर हफ्ते 13 करोड़ दिए जाते हैं। ऐसे में सलमान की एक हफ्ते की फीस दो करोड़ बढ़ाई गई है।
-
कुल कमाई
'बिग बॉस 13' से सलमान की कुल कमाई 270 करोड़ रुपये
-
'बिग बॉस 13' में सलमान की कुल फीस की बात करें तो 13 करोड़ के हिसाब से 15 हफ्तों के लिए सलमान को कुल 195 करोड़ रुपये भुगतान किए जाने वाले थे।
लेकिन पांच हफ्तों के लिए शो को आगे बढ़ाने के बाद सलमान को पांच हफ्तों के लिए 75 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
ऐसे में कुल राशि की बात करें तो सलमान, 'बिग बॉस 13' के लिए कुल 270 करोड़ रुपये ले जाने वाले हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें 'बिग बॉस' खबरी द्वारा सलमान की फीस को लेकर किया गया पोस्ट
-
A post shared by biggbosskhabri on
-
कारण
इन कारणों से बढ़ाई गई सलमान की फीस!
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने साफ कह दिया था कि वह अपनी फिल्म 'दबंग 3' की पोस्ट प्रोड्क्शन और 'राधे' की शूटिंग की वजह से 'बिग बॉस 13' को अतिरिक्त समय नहीं दे पाएंगे।
हालांकि, मेकर्स फीस बढ़ाने के बाद सलमान को मनाने में कामयाब रहे।
वहीं, 'बिग बॉस' के फैन्स वीकेंड का वॉर में सलमान को बहुत पसंद करते हैं।
ऐसे में शो की TRP के लिए मेकर्स ने सलमान की फीस को बढ़ाना ही उचित समझा!
-
घर की हलचल
'बिग बॉस 13' में नए कैप्टन बने सिद्धार्थ शुक्ला
-
'बिग बॉस 13' की बात करें तो इस समय सिद्धार्थ शुक्ला को घरवालों ने कैप्टन बनाया है।
इसके अलावा शो में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की बढ़ती दोस्ती को भी घरवाले पसंद कर रहे हैं।
शहनाज गिल हर एपिसोड में मनोरंजन का तड़का लगाती दिख रही हैं। वहीं, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की क्यूट दोस्ती भी दर्शकों को पसंद आ रही है।
हालांकि, यह 'बिग बॉस' है! कब, कौन किसका दुश्मन बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता!
-
ट्विटर पोस्ट
'बिग बॉस 13' के गुरुवार एपिसोड का प्रोमो
-
#HimanshiKhurana ke birthday par #AsimRiaz ne banaya unke liye dil wala cake! ❤
— COLORS (@ColorsTV) November 28, 2019
Dekhiye inki yeh dosti aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/P91A8WHn4j
- मनोरंजन