'भारत' में बूढ़े इंसान के लुक के लिए सलमान खान ने कैसे की तैयारी, जानें
सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। 'भारत' में सलमान पांच अलग-अलग किरदारों में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म से सलमान का एक लुक पिछले महीने रिलीज़ हुआ था जिसमें वह बूढ़े व्यक्ति के किरदार में दिखे थे। यह पहली बार है जब सलमान ऐसे किसी लुक में दिखाई दिए। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे परफेक्ट बनाने के लिए सलमान रोज पांच घंटे लगाते थे।
सलमान ने दिखाया धैर्य- डायरेक्टर
'भारत' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सलमान को बूढ़े के सीन्स को शूट करने की तैयारी में लगभग ढाई घंटे लगते थे। शूट के बाद इसे हटाने में भी इतना समय लगता था। जफर ने बताया, चूंकि सलमान को पता था कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड है तो वह काफा कॉपरेटिव रहे। जफर ने कहा, "यह काफी कठिन प्रक्रिया थी, लेकिन सलमान ने काफी धैर्य दिखाया।"
आइडिया को लेकर काफी सपोर्टिव रहे सलमान
जफर ने आगे कहा, "कहानी सुनने के बाद सलमान ने समझा कि यह न केवल स्क्रिप्ट डिमांड है, बल्कि यह लुक फिल्म के कैरेक्टर के हिसाब से भी काफी महत्तवपूर्ण हैं। सलमान आइडिया और इस प्रोसेस को लेकर काफी सपोर्टिव रहे।" जफर ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि सलमान ने इस लुक के लिए 20 अलग-अलग तरह की दाढ़ी और मूंछे ट्राई की थी।
ज्यादा प्रोस्थेटिक मेकअप नहीं कर सकते सलमान
बता दें कि साल 2011 में एक सर्जरी के बाद सलमान को प्रोस्थेटिक और डेंजरस स्टंट करने के लिए मना किया गया था। सलमान को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी।
क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?
ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया बीमारी से चेहरे पर खासा प्रभाव पड़ता है, इसके होने से मांसपेशियों का गंभीर दर्द उठता है, यह बीमारी तंत्रिका विकार के कारण उत्पन्न होती है। ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया नर्व डिसआर्डर से संबंधित रोग है। ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया का सबसे ज्यादा प्रभाव सिर, जबड़ों और गालों पर होता है। अगर किसी को यह रोग होता है तो उसे मेक-अप करने के दौरान दर्द हो सकता है। इसलिए सलमान को प्रोस्थेटिक मेक-अप के लिए मना किया गया था।
किसी भी अन्य फिल्म के मुकाबले 'भारत' के लिए सलमान ने की दस गुना ज्यादा मेहनत
सलमान ने खुद कहा था कि किसी भी अन्य फिल्म की अपेक्षा उन्हें 'भारत' के लिए दस गुना अधिक मेहनत करनी होगी। सलमान ने कहा था, "फिल्म के कैरेक्टर के लिए आपको वजन घटाना पड़ता है और फिर अचानक से दूसरे लुक के हिसाब से आपको वजन भी बढ़ाना पड़ता है और यह सब बहुत थोड़े समय में करना पड़ता है। पहले यह सब काफी आसान था लेकिन अब नेचुरली ऐसा करना थोड़ा कठिन होता है।"
कैटरीना के रोल में पहले दिखने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा
'भारत' में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। इसमें कैटरीना के रोल का नाम कुमुध रैना होगा। गौरतलब है कि कैटरीना से पहले इस रोल को प्रियंका चोपड़ा को ऑफर किया गया था। लेकिन पीसी ने फिल्म छोड़ दी थी। अगर प्रियंका फिल्म से हाथ नहीं खींचती तो इस फिल्म से वह बॉलीवुड में वापसी करतीं। बहरहाल, वह सोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' से लंबे समय बाद हिंदी फिल्म में वापसी कर रही हैं।
5 जून को रिलीज़ होनी है फिल्म
'भारत' 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। बता दें इसी दिन भारत, विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच खेलेगा। भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री कह चुके हैं, "आज कल लोगों को फोन के जरिए हर पांच मिनट मेें एक नई जानकारी मिल जाती है। मैं भी क्रिकेट फैन हूं, लेकिन फिल्म तो फिल्म ही होती है।"
अतुल ने कहा था ये
अतुल ने कहा था, "हम फिल्म को ईद पर रिलीज़ कर रहे हैं। क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों भारत में त्योहार की तरह हैं तो ये ठीक है। अगर 'भारत' वैसा ही करती है जैसा हमने सोचा है तो हम हर टेस्ट पास कर लेंगे।"