
'नच बलिए 9' से वीडियो लीक, एक्स गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात करते दिखे सलमान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की इस समय अपने करियर की बुलंदियों पर हैं। इस समय उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं।
पिछले महीने रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'भारत' ने 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इस समय सलमान अपनी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं।
इसके साथ ही सलमान अपने प्रोड्क्शन पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं।
सलमान, कपिल शर्मा के शो के अलावा 'नच बलिए 9' को भी प्रोड्यूस करने वाले हैं।
जानकारी
शो का ओपनिंग एपिसोड हो गया शूट
शो नच बलिए जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है और इसका ओपनिंग एपिसोड शूट भी कर लिया गया है। 'नच बलिए 9' का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान नजर आ रहे हैं।
क्लिप
हर कोई मुझे मर्डर मिस्ट्री समझकर मुझे सॉल्व करने को निकलता है- सलमान
इस लीक्ड क्लिप में सलमान अपनी शादी के साथ-साथ लव लाइफ और एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं।
इसमें सलमान कह रहे हैं, "हर कोई मुझे मर्ड्रर मिस्ट्री समझकर मुझे सॉल्व करने को निकलता है। लाइफ में मुझे अब तक क्या क्या सुनने को नहीं मिला। सलमाने ने की अपनी शादी की तारीख अनाउंस। अप नी शादी के सवाल पर, सलमान फिर बढ़के रिपोर्टर पर।"
बयान
सोच रहा हूं तमाम सवालों के जवाब दे ही डालूं- सलमान
आगे कह रहे हैं, "क्या सलमान की अगली फिल्म होगी उनकी एक्स के साथ? कौन है वो बदनसीब जो है सलमान का असली प्यार? इतने सारे सवाल, और कोई जवाब नहीं। सोच रहा हूं कि अब इन तमाम सवालों के तमाम जवाब दे ही डालूं।"
रिपोर्ट्स
मीडिया के कयासों पर भड़के हुए हैं सलमान!
इस क्लिप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान मीडिया द्वारा उनके प्रति लगाए जा रहे कयासों से काफी भड़के हुए हैं।
माना जा रहा है कि एक्स वाली बात को लेकर उन्होंने उस रिपोर्ट पर निशाना साधा था जिसमें कहा गया था कि 'इंशाअल्लाह' में उनके अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ सकती हैं।
हालांकि ऐसा हुआ नहीं, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी।
स्टार प्लस
रवीना टंडन करेंगी शो को जज!
वहीं, 'नच बलिए 9' की बात करें तो अब तक इसको लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।
कहा जा रहा है कि रवीना टंडन इसे जज करती दिखाई देंगी। हालांकि उनके साथ दो और कौन जज होंगे इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
कंटेस्टेंट की बात करें तो उर्वशी ढोलकिया, श्रद्धा आर्या और मधुरिमा थिरकती दिखाई देंगी।
शो में कप्लस के साथ-साथ एक्स कप्लस भी दिखाई देंगे।