...तो क्या साथ काम करते दिखने वाले हैं शाहरुख, सलमान और आमिर?
फिल्म 'कुछ कुछ होता है', 'करण अर्जुन' जैसी फिल्मों में शाहरुख खान और सलमान खान साथ काम करते दिखाई दे चुके हैं। पिछले साल रिलीज़ हुई 'ज़ीरो' के एक गाने में सलमान ने स्पेशल अपीरियंस दी थी। सलमान और आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' में भी दिख चुके हैं। तीनों खान एक साथ काम करते कभी नहीं दिखे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह बदलने वाला है। ऐसा हम नहीं हालिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है।
शाहरुख के घर पहुंचे आमिर-सलमान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को शाहरुख के घर 'मन्नत' में सलमान और आमिर पहुंचे थे। इस दौरान तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि आमिर और सलमान, शाहरुख के घर शाम को पहुंचे थे और उनकी मीटिंग शाम आठ बजे के करीब खत्म हुई। हालांकि, यह मीटिंग किस सिलसिले में हुईं इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
साथ काम करते दिख सकते हैं सलमान, आमिर और शाहरुख!
इस मीटिंग के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख, सलमान और आमिर की मुलाकात किसी प्रोजेकट्स के सिलसिले में हुई है। कहा जा रहा है कि तीनों साथ दिखाई दे सकते हैं।
ये हो सकता है साथ आने का कारण!
इन खबरों में सच्चाई भी हो सकती है क्योंकि पिछला साल बॉक्स ऑफिस पर तीनों के लिए ही अच्छा साबित नहीं हुआ था। आमिर की 'ठ्ग्स ऑफ हिंदोस्तान', सलमान की 'रेस 3' और शाहरुख की 'जीरो' ने फैन्स को निराश किया था। वहीं, शाहरुख ने 'जीरो' के फ्लॉप के बाद से कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। वहीं, लंबे समय से फैन्स को हमेशा से साथ देखने की डिमांड कर रहे हैं।
फैन्स चाहते हैं तीनों को साथ देखना
हालांकि, अब तक खुलासा तो नहीं हो पाया है कि तीनों की मुलाकात का कारण क्या था, लेकिन फैन्स चाहते हैं कि तीनों साथ काम करें। हमें भी उम्मीद है कि जल्द ही शाहरुख, सलमान और आमिर 'गुड न्यूज' देंगे।
सलमान की आने वाली फिल्म है 'भारत'
अब बात करते हैं तीनों के वर्क फ्रंट की। सलमान की आने वाली फिल्म 'भारत' है। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी दिखाई देंगे। आमिर, 'लाल सिंह चढ्ढा' में दिखाई देंगे। यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी। वहीं, शाहरुख की बात करें तो बादशाह ने अब तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है।