
आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन्स की वजह से सलमान खान ने छोड़ी थी 'इंशाअल्लाह'?
क्या है खबर?
जब से फिल्म 'इंशाअल्लाह' की अनाउंसमेंट हुई थी लोगों के बीच इसको लेकर काफी हलचल थी।
लेकिन पिछले महीने अचानक ही सलमान खान ने ऐलान किया कि वह अब इसका हिस्सा नहीं हैं।
सलमान के फिल्म को छोड़ने के बाद से अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें अभिनेता के इस फैसले को लेने का कारण बताया गया।
अब एक और रिपोर्ट आई है जिसमें सलमान के 'इंशाअल्लाह' के छोड़ने के कारण का खुलासा किया गया है।
खुलासा
किसिंग सीन्स है सलमान के फिल्म छोड़ने की वजह- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने 'इंशाअल्लाह' को किसिंग सीन्स की वजह से छोड़ा है।
दरअसल, 'इंशाअल्लाह' की स्क्रिप्ट में सलमान और आलिया भट्ट के बीच कई सारे लिप-लॉक सीन्स की डिमांड थी जिसे सलमान करने में असहज थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान चाहते थे कि संजय लीला भंसाली इसमें बदलाव कर दें लेकिन चीजें ना सही हो पाने के बाद सलमान ने फिल्म छोड़ दी।
ट्विटर पोस्ट
देखें सलमान खान का ट्वीट
The film with Sanjay Leela Bhansali is pushed but I will still see you all on Eid, 2020. Insha-Allah!!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2019
पॉलिसी
सलमान फॉलो करते हैं नो किसिंग रूल
अगर सलमान के फिल्म के छोड़ने की वजह असल में इसमें किसिंग सीन्स की डिमांड है तो यकीनन इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है।
सलमान हमेशा से ही 'नो किसिंग' रूल फॉलो करते आए हैं।
वह फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले ही इस बात को साफ कर देते हैं कि वह किसिंग सीन नहीं करने वाले हैं।
सलमान अपनी इस शर्त को लेकर अटल भी रहते हैं।
रिपोर्ट
सलमान ने दूसरी प्रोजेक्ट्स को दी डेट्स- सोर्स
इसके पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सलमान ने 'इंशाअल्लाह' को 125 दिन देने का वादा किया था। साथ ही सलमान 'इंशाअल्लाह' को अगले साल ईद पर ही रिलीज़ करना चाहते थे।
संजय के मुताबिक, फिल्म को पूरा होने में आठ महीने से ज्यादा का समय लगेगा ऐसे में ईद पर फिल्म को रिलीज़ करना संभव नहीं है।
वहीं, सलमान के लिए फिल्म को इतना समय देना मुश्किल था क्योंकि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स को डेट दे चुके थे।
संभावना
ऋतिक ने सलमान को किया रिप्लेस!
वहीं, हाल ही में 'इंशाअल्लाह' के लीड कास्ट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने भंसाली से मुलाकात की है। कहा गया था कि जल्द ही मेकर्स द्वारा कंफर्म किया जाएगा कि 'इंशाअल्लाह' में सलमान को ऋतिक ने रिप्लेस कर दिया है।
अगर ऐसा होता है तो पहली बार ऋतिक और आलिया साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
रिएक्शन
आलिया-संजय ने नहीं दी अब तक कोई प्रतिक्रिया
सलमान और भंसाली की जोड़ी की बात करें तो 'इंशाअल्लाह' के जरिए लगभग 19 साल बाद दोनों साथ काम करने जा रहे थे।
लेकिन अब फैन्स को दोनों को साथ काम करते देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
वहीं, अब तक सलमान के फिल्म को छोड़ने के बारे में भंसाली ने कोई बयान नहीं दिया है।
इसके अलावा अब तक आलिया ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।