सलमान खान नहीं कर पाए ईद पर फिल्म रिलीज, अब लेंगे आमिर खान का क्रिसमस स्लॉट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर काफी असर देखने को मिला है। पिछले लंबे समय से सभी फिल्मों की शूटिंग रिलीज डेट रोक दी गई है।
इन्हीं में से एक सलमान खान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी है। जो इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।
अब खबर आई है कि यह फिल्म आमिर खान की फिल्म का स्लॉट अपने नाम कर सकती है।
मुश्किल
क्रिसमस तक पूरी नहीं होगी आमिर की फिल्म
दरअसल, आमिर खान काफी वक्त से क्रिसमस के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करते आ रहे हैं। इस बार उनकी योजना थी कि वह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ दर्शकों के सामने हाजिर होंगे।
हालांकि, अब लॉकडाउन के कारण उनकी इस फिल्म का काम भी पूरा नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार हालात सामान्य होने के बाद भी इस फिल्म के क्रिसमस तक पूरा हो पाने की संभावना नहीं है।
शूटिंग
सिर्फ 10 दिन की बची है सलमान खान की 'राधे' की शूटिंग
सूत्रों के अनुसार सलमान अब "ईद नहीं तो क्रिसमस ही सही" के बारे में सोच रहे हैं।
सत्रों का कहना है कि फिल्म के निर्देशन प्रभूदेवा और सलमान खान के पास 'राधे...' की करीब 10 दिन ही शूटिंग ही बाकी रह गई है। लॉकडाउन के बाद जल्द से जल्द इसका काम पूरा किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया जा रहा है।
हालांकि, अभी फिल्म रिलीज पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
पोस्टपोन
अगले साल तक टल चुकी है आमिर की फिल्म
गौरतलब है कि आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म पहले दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। अब यह अगले साल अप्रैल तक सिनेमाघरो में दस्तक देगी।
इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
इन दोनों के अलावा अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोना सिंह और दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
वर्क फ्रंट
ऐसी होगी सलमान की 'राधे'
वहीं सलमान खान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की बात करें तो उनकी इस फिल्म में चार भाईयों की कहानी दिखाई जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म आयुष शर्मा, आसिम रियाज और पूजा हेगड़े जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
हालात सामान्य होते ही इस फिल्म पर फिर से काम शुरु किया जाएगा।
इसके अलावा दबंग खान जल्द ही 'कभी ईद कभी दिवाली' और साजिद नाडियाडवाला की 'किक 2' में भी नजर आने वाले हैं।
जानकारी
ये फिल्में भी लॉकडाउन की शिकार
'लाल सिंह चड्ढा' और 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के अलावा भी लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों की रिलीज रुक चुकी है। इनमें रणवीर सिंह की '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में भी शामिल हैं जो रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है।