Page Loader
BSF जवान की बायोपिक में काम करेंगे सलमान खान! ऐसी होगी फिल्म की कहानी

BSF जवान की बायोपिक में काम करेंगे सलमान खान! ऐसी होगी फिल्म की कहानी

May 27, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस समय अपने करियर की बुलंदी पर हैं। इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही सलमान की 'भारत' अगले महीने रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा सलमान के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। खबरें यह भी थीं कि सलमान जल्द ही डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान एक बायोपिक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

रिपोर्ट्स

BSF जवान की जिंदगी पर आधारित होगी कहानी

पिंकविला को एक सोर्स ने बताया, "सलमान को हमेशा से भारत के ईर्द-गिर्द घूमने वाली कहानियों से काफी प्रभावित होते हैं। हाल ही में एक बड़े बैनर ने उन्हें एक बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। बैनर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाला है।" सोर्स ने आगे बताया, "इसकी कहानी बीएसएफ के एक जवान पर आधारित होगी। फिल्म को कश्मीर में शूट किया जाने वाला है।" हालांकि, सलमान की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

सलमान की हां

सलमान ने मौखिक रूप से फिल्म को दी सहमति

सोर्स ने आगे बताया, "यह एक आदमी की अत्यंत बहादुर और प्रेरणादायक कहानी होगी। यह एक भारतीय सैनिक की कहानी होगी जिसने 12- 14 साल पहले अकेले दम पर मुजाहिद्दीन के आतंकी कैंप को धव्स्त कर दिया था।" सोर्स ने बताया, "सलमान को फिल्म का आइडिया काफी पसंद आया है और उन्हें लगता है कि इसे लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए। सलमान ने फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी है लेकिन अभी डेट्स फाइनल नहीं हुई है।"

बयान

अगले साल के मध्य में शुरू होगी शूटिंग

वहीं, लोग में जानने की उत्सुकता जरूर होगी कि हाल ही में हुए पुलवामा हमले से सालों पहले क्या हुआ था और पीछे की कहानी क्या है? उम्मीद की जा रही है कि अगले साल के मध्य तक इसकी शूटिंग शुरू होगी।

अन्य प्रोजेक्ट्स

इन प्रोजेक्ट्स में आने वाले हैं नजर

सलमान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। सलमान ने अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें सलमान के साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। सलमान, आलिया भट्ट के साथ 'इंशाअल्लाह' में भी दिखाई देने वाले हैं।