सलमान की इस फिल्म से मिलती है 'इंशाअल्लाह' की कहानी! जानें किस किरदार में होंगी आलिया

जब से सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर अनाउंसमेंट हुई है लोगों के बीच इसको लेकर काफी हलचल मची हुई है। फिल्म के सुर्खियों में रहने के कई कारण हैं, पहला की इसके जरिए लगभग 19 साल बाद काम करने जा रही है। अलावा सलमान और आलिया भट्ट पहली बार साथ में रोमांस करते दिखाई देंगे। इन सबके बीच अब फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, 'इंशाअल्लाह' एक रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्म में सलमान 40 साल के बिजनेसमैन के किरदार में होंगे जो अपनी जिंदगी के बारे में उतना सीरियस नहीं होगा जितना की उनकी उम्र के लोगों को होना चाहिए। उनके पापा इसे लेकर बेहद परेशान रहते हैं। पिता, सलमान के सामने ऑफर रखते हैं कि उसे अपनी लाइफस्टाइल सुधारनी होगी और शादी कर घर बसाना होगा। इसके बाद वह उसे अपनी सारी संपत्ति दे देंगे।
डीएनए के सोर्स के मुताबिक, फिल्म में आलिया 20-22 साल की लड़की के किरदार में होंगी जो अभिनेत्री के किरदार में होगा। सलमान, आलिया को अपने पिता के सामने नाटक करने के लिए कहेंगे। दोनों एक फेक रिलेशनशिप में रहते हैं। लेकिन ऐसा करने के दौरान, वे वास्तव में एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म में भव्य सेट्स नहीं दिखने वाले हैं बल्कि इसकी शूटिंग रियल लोकेशन्स पर होगी।
बता दें कि इसी कॉन्सेप्ट पर सलमान की एक और फिल्म आ चुकी है। फिल्म का नाम था 'जानम समझा करो' जो साल 1999 में आई थी। इसमें सलमान संग उर्मिला मातोंडकर नजर आई थीं। फिल्म की स्टोरीलाइन सलमान और उर्मिला के इर्द-गिर्द थी, जिसमें सलमान, उर्मिला से अपने दादा के सामने प्यार करने का दिखावा करने के लिए कहते हैं। वहीं, प्यार का नाटक करते-करते उर्मिला और सलमान एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं।
अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो सलमान और आलिया को साथ रोमांस करते देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा। 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी और फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।