Page Loader
इस साल दिसंबर में सलमान की 'दबंग 3' से टकराएगी रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र'

इस साल दिसंबर में सलमान की 'दबंग 3' से टकराएगी रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र'

Mar 17, 2019
11:04 am

क्या है खबर?

इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। 'भारत' में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। सलमान, 'भारत' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। अब सलमान जल्द ही 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। अगर ऐसा होता है तो बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर और सलमान की बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

फिल्म

दिसंबर में रिलीज़ होगी 'दबंग 3'

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान, 'दबंग 3' की शूटिंग अप्रैल से शुरू करने वाले हैं जबकि फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। हालांकि, अभी 'दबंग 3' की रिलीज़ डेट फाइनल नहीं की गई है। अगर ऐसा होता है तो 'दबंग 3' बॉक्स ऑफिस पर रणबीर के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है। बता दें कि रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का लोगो और एनीमेटेड पोस्टर ऑउट किया जा चुका है।

जानकारी

'पानीपत' के साथ टकरा सकती है 'दबंग 3'

सलमान की 'दबंग 3' अर्जुन कपूर की 'पानीपत' को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। दरअसल, अर्जुन-कृति स्टारर 'पानीपत' भी इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।

बजट

बड़े बजट की फिल्म है 'ब्रह्मास्त्र'

'दबंग' की फ्रेंचाइजी की पहली दोनों फिल्मे सुपरहिट साबित हुईं थीं। सलमान के चुलबुल पांडेय का किरदार दर्शकों के बीच काफी फेमस है। वहीं, 'ब्रह्मास्त्र' काफी बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म में रणबीर के अलावा आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम किरदारों में हैं। फिल्म के मेकर्स को 'ब्रह्मास्त्र' से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। खास बात यह है कि पहली बार इस फिल्म में आलिया-रणबीर की जोड़ी देखने को मिलेगी।

जानकारी

प्रभु देवा करेेंगे 'दबंग 3' को डायरेक्ट

फिल्म 'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी। पहले और दूसरे पार्ट में सलमान और सोनाक्षी ने जो रोल प्ले किया था उसे तीसरे पार्ट में डेवलप किया गया है।