
सलमान की 'दबंग 3' पर बैन लगाने की हो रही मांग, जानें क्या है कारण
क्या है खबर?
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' का प्रमोशन जोरों से कर रहे हैं। सलमान, चुलबुल पांडे बनकर फिल्म की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
फिल्म की रिलीज़ को अब महज तीन हफ्ते बचे हैं, लेकिन इसके पहले ही फिल्म मुश्किल में फंस गई है।
दरअसल, 'दबंग 3' पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। हिंदू जन जागृति समिति ने फिल्म को बैन तक करने की मांग कर डाली है।
जानकारी
'दबंग 3' पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू जन जागृति समिति नाम के हिंदू संगठन ने फिल्म 'दबंग 3' पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस संगठन ने CBFC से फिल्म को सर्टिफिकेट ना देने की मांग की है।
मामला
क्या है आरोप?
हाल ही में रिलीज़ हुआ 'दबंग 3' का टाइटल ट्रैक 'हुड़ हुड़ दबंग' में हिंदू साधु और संत, सलमान के साथ डांस करते दिख रहे हैं और वह ब्रह्मा, विष्णु और शिव की वेशभूषा में दिख रहे तीन लोगों से आशीर्वाद भी लेते हैं।
संगठन के अनुसार, इस तरह के सीन्स से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
वहीं, इस तरह के सीन असली साधुओं के लिए भी अपमानजनक हैं।
पहले विवाद
पहले भी विवादों में घिरी थी 'दबंग 3'
फिल्म 'दबंग 3' इससे पहले भी विवादों में रही थी।
मामला उस समय गरमाया था जब सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं। इन तस्वीरों में दिख रहा था कि शूटिंग के वक्त शिवलिंग को लकड़ी के तख्त से ढका गया था।
इस पर मेकर्स ने सफाई देते हुए कहा था कि शिवलिंग की सुरक्षा के लिए उस पर लकड़ी का तख्त लगाया गया था।
तारीख
20 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'दबंग 3'
'दबंग 3' की बात करें तो इसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। अरबाज खान फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें एक बार फिर सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं।
सलमान-सोनाक्षी के अलावा फिल्म में सांई मांजरेकर, सुदीप भी अहम किरदार में हैं।
सलमान की फिल्म 'दबंग 3', 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप पर फिल्म के मेकर्स क्या प्रतिक्रिया देते हैं!