Page Loader
'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप, बनाया ये रिकॉर्ड 
'बिग बॉस 19' के लिए कितने फीस ले रहे सलमान खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप, बनाया ये रिकॉर्ड 

Jul 09, 2025
08:58 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस शो के 19वें सीजन का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। खास बात यह है कि 'बिग बॉस 19' की मेजबानी भी अभिनेता सलमान खान ही करने वाले हैं। अब 'बिग बॉस 19' को लेकर सलमान की फीस का खुलासा हो गया है। आइए जानें वह इस सीजन से कितने करोड़ रुपये कमाएंगे।

रिपोर्ट

बने सबसे महंगे टीवी शो

OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 19' के लिए सलमान ने निर्माताओं से 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसी के साथ वह टीवी के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले होस्ट बन गए हैं। 'बिग बॉस 18' से सलमान ने 250 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 17वें सीजन के लिए उनकी फीस 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा 'बिग बॉस OTT 2' के लिए अभिनेता ने 96 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

बिग बॉस 19

इस बार क्या है खास?

खबर है कि निर्माता 'बिग बॉस 19' को अब तक का सबसे लंबा सीजन बनाने वाले हैं। यह सीजन 5 महीने तक चलेगा। यह शो इस बार अगस्त के आखिरी वीकेंड यानी 29 अगस्‍त और 30 अगस्त को शुरू होगा। चर्चा है कि इस बार शो में UAE की हिजाबी डॉल हबूबू की भी एंट्री होगी। प्रतियोगियों की सूची में लता सभरवाल, आशीष विद्यार्थी, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ, अलीशा पंवार, मिकी मेकओवर और अन्य का नाम शामिल है।