अपनी इस फिल्म के लिए डायलॉग राइटर बने सलमान खान
क्या है खबर?
सलमान खान की 'दबंग' की तीसरी फ्रैंचाइजी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 'दबंग 3' से अब तक कई सारे वीडियोज़ और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
फैन्स भी चुलबुल पांडेय के किरदार में सलमान को एक बार फिर से देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और अभिनय के साथ-साथ वह डायलॉग्स और एक्शन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
सोर्स
एक्शन सीन्स और डॉयलाग राइटिंग में भी सलमान ले रहे हैं हिस्सा
ईटी टाइम्स के सोर्स के मुताबिक, सलमान, 'दबंग 3' के लिए डायलॉग राइटर भी बन गए हैं। सलमान ने डायलॉग राइटर को कुछ इंप्रूवमेंट इनपुट्स भी दिए हैं। इन्हें स्क्रिप्ट में शामिल भी किया जा रहा है।
सोर्स ने बताया, "इतना ही नहीं सलमान, एक्शन सीन्स की कोरियोग्राफी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जो फैन्स को आश्चर्यचकित करने वाला है।"
अगर ऐसा सच में है तो यकीनन इसके बाद से फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ने वाली है।
जानकारी
सलमान कर रहें एक्सपेरीमेंट
यकीनन इस समय सलमान कई तरह के एक्सपेरीमेंट्स कर रहे हैं। फिल्मों से लेकर टीवी तक सलमान अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और 'परफेक्शन' के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
निर्देशक
प्रभू देवा कर रहे हैं 'दबंग 3' को डायरेक्ट
वहीं, 'दबंग 3' की बात करें तो इसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि अरबाज प्रोड्यूसर हैं।
सलमान के अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा और कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे।
'दबंग 3' से महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं।
'दबंग 3' में पहले की दोनों कहानियों के प्रीक्वल को दिखाया जाएगा।
इसमें चुलबुल पांडेय के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'दबंग 3' के सेट में प्रभू देवा के साथ सलमान खान
तारीख
20 दिसंबर को रिलीज़ होगी फिल्म
खबरें यह भी हैं कि पिछली दोनों फिल्मों की तरह ही इसमें एक आइटम सॉन्ग देखने को मिलेगा।
कहा जा रहा है कि आइटम सॉन्ग में वरीना हुसैन के साथ सलमान भी डांस करते दिखाई देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टाइटल 'मुन्ना बदनाम' होगा।
वरीना ने फिल्म 'लवयात्री' से पिछले साल बॉलीवुड में एंट्री ली थी।
'दबंग 3' इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाती है!