Page Loader
सलमान खान ने पूरी की 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग, शेयर की तस्वीर
सलमान खान ने 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग पूरी की (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

सलमान खान ने पूरी की 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग, शेयर की तस्वीर

Dec 04, 2022
10:59 am

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म काफी समय से कभी अपनी स्टारकास्ट में बदलाव को लेकर तो कभी नाम को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ाया गया था। सलमान फिल्म का अपना लुक और टीजर भी जारी कर चुके हैं। अब सलमान ने सेट से नई तस्वीर जारी करते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खबर दी है।

सूचना

सलमान ने इंस्टाग्राम पर दी सूचना

सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह लंबे बालों के साथ ब्लैक शेड्स में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स को देखकर लगता है कि यह किसी गाने की शूटिंग की तस्वीर है। इसके साथ सलमान ने सूचना दी कि शूटिंग खत्म हुई। 'किसी का भाई किसी की जान' ईद 2023 पर आएगी। सलमान के पोस्ट पर उनके प्रशंसक अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

कलाकार

स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में है फिल्म

सलमान की इस फिल्म में कई नए चेहरे दिखाई देंगे जिसके कारण फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 'बिग बॉस' स्टार शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इस फिल्म में 'बिग बॉस' के चर्चित कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में भूमिका चावला और भाग्यश्री के होने की भी चर्चा है।

बदलाव

नाम और अभिनेताओं में बदलावों की रही चर्चा

फिल्म की शुरुआत 'कभी ईद कभी दिवाली' नाम से हुई थी। बाद में यह 'भाईजान' नाम से जानी जाने लगी। आखिर में सलमान ने घोषणा की कि उनकी फिल्म का नाम 'किसी का भाई किसी की जान' है। फिल्म की शुरुआत अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े के साथ की गई थी। बाद में दोनों फिल्म से बाहर हो गए और इसमें आयुष शर्मा और जहीर इकबाल की एंट्री हुई। हालांकि, इन कलाकारों ने भी फिल्म छोड़ दी।

ईद

ब्लॉकबस्टर रहीं हैं ईद पर आईं सलमान की ये फिल्में

पहले अगले साल ईद पर सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' आने वाली थी। अब उसे इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। अक्सर ईद पर सलमान की फिल्में रिलीज होती हैं। सलमान की पिछली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी ईद पर आई थी। 'रेस 3' और 'ट्यूबलाइट' को छोड़ ईद के मौके पर रिलीज हुई उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रहीं। इस फेहरिस्त में 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'भारत' जैसी फिल्में शामिल हैं।

पोल

आपको किस अभिनेता की फिल्म का इंतजार है?