सलमान खान नहीं करना चाहते डिजिटल डेब्यू, फिल्मों की रिलीज के लिए भी तैयार नहीं
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सिनेमाघर के खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इस कारण कई बड़ी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी हैं।
वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के दंबग सलमान खान किसी भी तरह डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार नहीं हैं। वह न तो अपनी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहते हैं और न ही किसी वेब सीरीज का हिस्सा बनना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स
सलमान की कोई फिल्म नहीं होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज
बॉलीवुड हंगामा ने सलमान के एक करीबी दोस्त और फिल्मकार के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'भाई की फिल्में डिजिटल रिलीज नहीं हो सकती। उनके फैंस उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देते। सलमान के चाहने वाले उनकी फिल्मों को बड़े पर्दे के अलावा और कहीं नहीं देखना पसंद करते।'
उन्होंने आगे बताया, 'सलमान की किसी भी फिल्म का कोई प्रोड्यूसर डिजिटल रिलीज के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।'
फिल्में
लॉकडाउन में तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट हुई पूरी
फिल्ममेकार ने आगे कहा, 'सलमान की दो फिल्म 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई' और 'कभी ईद कभी दीवाली' के प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इन दोनों ही फिल्मों को सलमान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान उनकी तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी है।'
फिल्ममेकर ने बताया, 'उनकी तीसरी फिल्म का निर्माण भी सलमान के प्रोडक्शन हाउस तले ही किया जाएगा, लेकिन दबंग खान की कोई भी फिल्म डिजिटल रिलीज नहीं होगा।'
अन्य कलाकार
ये सितारे कर चुके हैं डिजिटल रुख
इस रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि न तो सलमान की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कभी रिलीज की जाएंगी और ना ही वह कभी किसी वेब सीरीज का हिस्सा बनेंगे।
बता दें कि पिछले कुछ वक्त में आर माधवन, सुष्मिता सेन, अजय देवगन, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर चुके हैं। हालांकि, अभिषेक की डेब्यू वेब सीरीज 'ब्रीद 2' जल्द ही अमेजॉन पर रिलीज होने वाली है।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ वक्त से वह फिल्म 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई' और 'कभी ईद कभी दीवाली' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा उन्हें 'किक 2' और रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में भी देखा जाएगा।