Page Loader
बिना शादी किए अपने बच्चे चाहते हैं सलमान, कही ये बात

बिना शादी किए अपने बच्चे चाहते हैं सलमान, कही ये बात

May 22, 2019
08:03 pm

क्या है खबर?

हाल ही में खबरें आई थीं कि अभिनेता सलमान खान सेरोगेसी के जरिए पिता बनने का सोच रहे हैं। कुछ ही समय में यह खबर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद उनके प्रशसंकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। हालांकि, इस पर सलमान की तरफ से कोई बयान नहीं आया। लेकिन हाल ही में अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में दबंग खान पहुंचे थे जहां उन्होंने इस पर बात की।

बयान

बच्चे चाहता हूं लेकिन मां नहीं- सलमान

सलमान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में उनसे शादी और पितृत्व को लेकर सवाल किए गए। बच्चों के सवाल पर सलमान ने कहा, "मैं बच्चे चाहता हूं, लेकिन बच्चों के साथ मां भी आती है। मैं मां नहीं चाहता, लेकिन उन्हें चाहिए। लेकिन मेरे पास उनकी देखभाल करने के लिए बहुत लोग हैं। शायद मैं ऐसी किसी योजना में सफल हो जाऊं।"

जानकारी

बच्चों से है सलमान को लगाव

सभी को पता है कि सलमान को बच्चों से कितना लगाव है। वह अपने भांजे आहिल के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन जब भी उनसे शादी को लेकर सवाल किया जाता है तो वह 'अभी नहीं' कहकर टाल जाते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आहिल के साथ सलमान

जवाब

शादी के सवाल के बारे में सलमान ने दिया ये रिप्लाई

वहीं, इसी इंटरव्यू में सलमान से उनकी शादी के प्लान को लेकर भी सवाल किया गया। शादी के सवाल के जवाब में सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे लगता है कि अपनी शादी के प्लान के बारे में मुझे 23 मई (लोकसभा चुनावों के परिणाम) को घोषणा करनी चाहिए।" इसके पहले वह अपने एक बयान में साफ कह चुके हैं कि अगर वह शादी करेंगे तो सिर्फ बच्चों के लिए।

बयान

बच्चों के लिए करना चाहता था शादी, पर अब मेरे पास बच्चे हैं- सलमान

2011 में सलमान ने कहा था, "मुझे शादी क्यों करनी चाहिए? एक इंसान बच्चों के लिए शादी करता है। लेकिन मेरे भतीजे-भांजे मेरे बच्चे हैं। मैं बच्चों के लिए शादी करना चाहता था लेकिन अब मेरे पास बच्चे हैं इसलिए शादी जरूरी नहीं है।"

कमेंट

सलमान ने तीन या चार बच्चे की जताई थी इच्छा

साल 2017 में सलमान ने कहा था, "अभी या निकट भविष्य (दो या तीन साल) में मैं सिर्फ इस कारण से बच्चे चाहूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरे माता-पिता मेरे बच्चों को देख लें।" वहीं, एक साल पहले सलमान ने कहा था, "मैं तीन या चार बच्चे चाहता हूं। अब मुझे पता है कि बिना शादी के बच्चे होना काफी मुश्किल है लेकिन मैं इसे मैनेज कर लूंगा।"

रिश्ता

इन बड़ी अभिनेत्रियों को सलमान कर चुके हैं डेट

सलमान ने कई अभिनेत्रियों को डेट किया लेकिन किसी के साथ उनका शादी के मोड़ तक नहीं पहुंच पाया। सलमान, संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं। वहीं, रोमानियन गायिका लूलिया वंतूर के साथ शादी की अफवाहों ने सलमान के फैन्स को कुछ आशा जरूर दी थी लेकिन यह आशा भी जल्द ही खत्म हो गई। लेकिन फैन्स अब भी लगातार सलमान की शादी का इंतजार कर रहे हैं।

तारीख

5 जून को रिलीज़ होगी 'भारत'

सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'भारत' अगले महीने रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'भारत', ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। 'भारत' में सलमान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी के अलावा तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। इसमें सलमान पांच अलग-अलग लुक में दिखेंगे। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।

फिल्में

इन प्रोजेक्ट्स में भी आएंगे नज़र

'भारत' के अलावा सलमान और भी कई प्रोजेक्ट्स में दिखाई देने वाले हैं। सलमान की 'दबंग 3' भी इसी साल रिलीज़ होगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा होंगी। फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा सलमान संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में भी दिखाई देंगे। इसमें सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट होंगी। खबरें यह भी हैं कि सलमान 'तेरे नाम' के सीक्वल में भी दिख सकते हैं।