LOADING...
'सिकंदर' के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो, टैक्सी में सफर करते दिखे अभिनेता 
'सिकंदर' के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

'सिकंदर' के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो, टैक्सी में सफर करते दिखे अभिनेता 

Jan 22, 2025
04:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब 'सिकंदर' के सेट से सलमान का एक वीडियो लीक हो गया है।

वीडियो

कब रिलीज होगी 'सिकंदर'? 

सामने आए वीडियो में सलमान को काली-पीली टैक्सी में सफर करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है। 'सिकंदर' में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान का धाकड़ अवतार दिखा। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो