Page Loader
'द बुल' की तैयारियों में जुटे सलमान खान, रोजाना ले रहे हैं 3.5 घंटे की ट्रेनिंग 
सलमान खान रोजाना ले रहे 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'द बुल' की तैयारियों में जुटे सलमान खान, रोजाना ले रहे हैं 3.5 घंटे की ट्रेनिंग 

Jan 04, 2024
07:32 am

क्या है खबर?

सलमान खान को आखिरी बार 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' में देखा गया है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। अब सलमान अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। आने वाले दिनों में भाईजान 'द बुल' में नजर आएंगे, जिसका निर्माण करण जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करने वाले हैं। 'द बुल' में ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा की भूमिका निभाने के लिए सलमान काफी मशक्क्त कर रहे हैं।

रिपोर्ट

खूब पसीना बहा रहे सलमान 

'द बुल' में सलमान ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में चलाए गए सेना के एक सफल मिशन 'ऑपरेशन कैक्टस' का नेतृत्व किया था। पिछले साल 29 दिसंबर को मुंबई में फिल्म का महूरत शॉट शुरू हुआ था। सलमान इस फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वह पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। सलमान रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनके खानपान में भी बदलाव किए गए हैं।

सलमान

25 साल बाद साथ आ रहे सलमान और करण 

'द बुल' के निर्देशन की कमान विष्णु वर्धन संभालेंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म 'शेरशाह' का निर्देशन किया था। फिल्म भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी और सलमान पहली बार एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के भी शामिल होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 'द बुल' से सलमान और करण 'कुछ कुछ होता है' के बाद लगभग 25 बाद फिर साथ काम कर रहे हैं।