LOADING...
संकट की घड़ी में सलमान खान ने दिखाया बड़ा दिल, 25,000 मजदूरों की कर रहे मदद

संकट की घड़ी में सलमान खान ने दिखाया बड़ा दिल, 25,000 मजदूरों की कर रहे मदद

Mar 29, 2020
03:00 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरा देश परेशान है। हर दिन देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था। इस कारण दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी बीच सलमान खान ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक शानदार काम किया है और इसकी किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई।

सहायता

सलमान खान इस तरह कर रहे हैं मदद

लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। इस कारण कई दिहाड़ी मजदूरों का भी काम रुक गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुश्किल समय में सलमान करीब 25,000 मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरूरतों का खर्च उठा रहे हैं। उन्होंने उनकी एसोसिएशन ने कहा है कि इस वक्त वह उनके साथ काम करने वाले मजदूरों के पैसों और खाने-पीने का कोई हिसाब न रखें। इसका सारा भुगतान वो खुद करेंगे।

जानकारी

सलमान ने कहा मीडिया को न हो खबर

खबरों के मानें तो सलमान ने सभी एसोसिएशन को यह भी कहा है कि उनके इस काम की किसी भी मीडियाकर्मी को कोई खबर नहीं लगनी चाहिए। वो कोई भी चैरिटी पब्लिसिटी को पाने के लिए नहीं करते। वहीं दूसरी ओर सलमान की इस मदद से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को काफी राहत मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई सलमान की तारीफ कर रहा है।

Advertisement

अपील

इन हस्तियों ने भी मदद

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में लोगों से मजदूरों की मदद करने की अपील की थी। इसके बाद कई मशहूर हस्तियों ने मदद के लिए दान करना शुरु कर दिया। कुछ दिन पहले ही 'बाहुबली' प्रभास ने चार करोड़ रुपये डोनेट किए थे। जबकि अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये का दान दिया है। जरूरतमंदों की मदद करने वालों में रजनीकांत, ऋतिक रोशन, महेश बाबू, राम चरण, कमल हासन और प्रकाश राज जैसी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।

Advertisement

मस्ती

पनवेल के फार्म हाउस में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं सलमान

सलमान इन दिनों पनवेल में स्थित अपने फार्म हाउस में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। यहां उनके साथ उनकी बहन अर्पिता और उनके दोनों बच्चे भी मौजूद हैं। यहां मस्ती करते हुए उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन्हें देखकर ही कई लोगों ने यह सवाल खड़े कर दिए थे कि सलमान इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद करने की बजाय फार्म हाउस में फुर्सत के पल बिता रहे हैं।

वर्क फ्रंट

इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं सलमान खान

सलमान कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस के कारण उनकी इस फिल्म को भी फिलहाल रोक दिया गया है। इसके बाद ही वह अपने परिवार के साथ पनवेल के लिए रवाना हो गए थे। इस फिल्म के अलावा सलमान को जल्द ही 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी देखा जाएगा। उनकी यह फिल्म अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पलायन

दिहाड़ी मजदूर कर रहे हैं पलायन

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों के लिए स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उनके लिए अब गुजारा करना भी मुश्किल हो चुका है। ऐसे में दिल्ली में रह रहे कई मजदूर अपने गांवों की ओर पलायन करने लगे हैं। घर जाने के लिए कोई साधन न मिलने पर ये लोग पैदल ही निकल पड़े हैं। हालांकि, सरकार की ओर से इन्हें राशन-पानी की सुविधा दी जानी शुरु कर दी गई है।

Advertisement