क्या 'टाइगर 3' के बाद सलमान खान शुरू करेंगे 'नो एंट्री' के सीक्वल की शूटिंग?
क्या है खबर?
सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं।
दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म की शूटिंग इन दिनों सलमान और शाहरुख खान के साथ मुंबई के मड आइलैंड में चल रही है।
मनीष शर्मा की इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो है, जिसके लिए 13 दिन का शेड्यूल रखा गया है।
इस सबके बीच खबर आई है कि सलमान 'टाइगर 3' के बाद 'नो एंट्री' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर देंगे।
विस्तार
टीम से साथ चल रही बातचीत
इंडिया टुडे के सूत्र के मुताबिक, सलमान 'टाइगर 3' की शूटिंग के बाद 'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम करने के लिए अपनी टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं।
सूत्र के अनुसार, सलमान की टीम अभी 'नो एंट्री 2' के पक्ष में नहीं है और ऐसे में उन्होंने इस फैसला का विरोध जताया है।
हालांकि, अभिनेता ने कथित तौर पर फ्रेंचाइजी के साथ आगे बढ़ने में दिलचस्पी दिखाई है और वह इस रोमांस कॉमेडी के लिए तैयार हैं।
विस्तार
2005 में आई थी 'नो एंट्री'
2005 में अनीस बज्मी के निर्देशन में बने फिल्म के पहले भाग को लोगों ने काफी पसंद किया था।
ऐसे में 'नो एंट्री' के सीक्वल पर चर्चा काफी समय से हो रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
हालांकि, अब सलमान के फिल्म की शूटिंग शुरू करने की खबरों के बाद से प्रशंसक उत्सुक हो गए हैं।
'नो एंट्री' में अनिल कपूर, ईशा देओल, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और फरदीन खान मुख्य भूमिका में थे।
विस्तार
बिग बॉस में भी व्यस्त रहेंगे सलमान
सलमान इस बार अपनी फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के चलते भी व्यस्त रहेंगे।
हर साल अभिनेता 'बिग बॉस' को होस्ट करते हैं, लेकिन अब वह 'बिग बॉस OTT' की कमान भी संभालेंगे।
बिग बॉस OTT के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था पर अब वह इसका हिस्सा नहीं हैं।
इस सबके बीच ही अभिनेता का 'नो एंट्री 2' की शूटिंग का शेड्यूल भी होगा।
विस्तार
ये हैं सलमान की आगामी फिल्में
सलमान ने ईद के मौके पर 4 साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इस फिल्म में वह पहली बार पूजा हेगड़े के साथ दिखे थे।
अब वह कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे तो 'टाइगर वर्सेज पठान' का भी हिस्सा हैं।
इसके अलावा सोहेल खान और करण जौहर ने भी अभिनेता से अपनी फिल्मों के लिए संपर्क किया है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।