Page Loader
मराठी फिल्म के रीमेक में दबंगई अंदाज दिखाएंगे सलमान खान, गैंगस्टर बने आयुष शर्मा

मराठी फिल्म के रीमेक में दबंगई अंदाज दिखाएंगे सलमान खान, गैंगस्टर बने आयुष शर्मा

Oct 29, 2020
01:31 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अब अपने एक अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' के हिन्दी रीमेक के लिए साइन किया है। इस फिल्म में दबंग खान के साथ उनके जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन महेश माझेकर करेंगे। सलमान और आयुष की इस फिल्म को 'अंतिम' नाम दिया गया है।

शूटिंग

15 नवंबर से शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को ऑरिजिनल फिल्म से काफी अलग बनाया जाएगा। इसे नेशनल लेवल पर बनाने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान को एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि उनके बहनोई आयुष एक खतरनाक गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की कहानी भी इन दोनों के आमने-सामने की लड़ाई पर केंद्रित होगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने 15 नवंबर से शुरू हो सकती है।

कहानी

फिल्म में दिखाई जाएगी ऐसी कहानी

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में एक छोटे से गांव में रहने वाले पुलिस ऑफिसर की कहानी को दिखाया जाएगा। जो गैंगस्टर्स को खत्म करने के लिए कानून अपने हाथ में लेता है। रिपोर्ट्स के अनुसार गांव के लिए स्टूडियो में ही एक सेट तैयार किया जाएगा। जबकि, फिल्म की शूटिंग मुंबई और कर्जत में की जाएगी। इस फिल्म को पूरे देश में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा।

स्टार कास्ट

कई ए-लिस्टर कलाकार आएंगे फिल्म में नजर

रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के लिए कई ए-लिस्टर सितारों की लिस्ट तैयार की गई है। जिन्हें कैमियो रोल में देखा जा सकता है। बता दें कि इस फिल्म को पहले 'गन्स ऑफ नॉर्थ' नाम दिया गया था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'अंतिम' फाइनल किया गया। फिल्म की स्क्रिप्ट में कई बदलाव के बाद सलमान की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बनाया गया है। कहा जा रहा है कि सलमान अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं सलमान

सलमान के फिल्मों की बात करें तो पिछले काफी समय वह अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा वह 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' में नजर आने वाले हैं। अब 'अंतिम' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान 2021 फरवरी में 'टाइगर 4' भी दिखेंगे। इस फिल्म में फिर उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी।