
सलमान खान 'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाध की फिल्म में आएंगे नजर
क्या है खबर?
साउथ निर्देशक पुरी जगन्नाध की 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। अब सुनने में आ रहा है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ हाथ मिलाया है। सलमान उनकी फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो सलमान ने भी पुरी के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने की दिलचस्पी दिखाई है। उम्मीद है कि जल्द इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा होगी।
रिपोर्ट
सलमान ने अनौपचारिक तौर पर फिल्म के लिए भरी हामी
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सलमान को पुरी की स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने इसके लिए अनौपचारिक तौर पर हामी भर दी है। एक सूत्र ने कहा, "पूरी की सलमान के साथ फिल्म को लेकर बाकी की औपचारिकताएं अभी पूरी की जानी हैं। सलमान ने सैद्धांतिक रूप से इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त कर दी है।" यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सलमान को मुख्य भूमिका में पर्दे पर देखा जाएगा।
पोल