Page Loader
सलमान खान फिर शुरू करेंगे 'टाइगर 3' की शूटिंग, एक्शन से भरपूर होगा आखिरी शेड्यूल
दिवाली पर रिलीज होगी 'टाइगर 3' (तस्वीर: ट्विटर/@yrf)

सलमान खान फिर शुरू करेंगे 'टाइगर 3' की शूटिंग, एक्शन से भरपूर होगा आखिरी शेड्यूल

Dec 30, 2022
02:08 pm

क्या है खबर?

सलमान खान 2023 में दो बड़ी फिल्मों के साथ पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। एक ओर जहां अभिनेता की 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौक पर रिलीज होगी, वहीं साल के आखिर यानी 10 नवंबर को सलमान की 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अगले साल फरवरी में मनीष शर्मा की 'टाइगर 3' की शूटिंग को फिर शुरू करेंगे। फिल्म का आखिरी शेड्यूल दिल्ली में एक हफ्ते में शूट होगा।

सलमान

एक्शन से भरपूर होगा आखिरी शेड्यूल

इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल एक्शन से भरपूर होगा। इसमें सलमान और बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2012 में आई 'टाइगर' का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' 2017 में रिलीज हुआ था। अब दर्शक 'टाइगर 3' का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।