सनी देओल की फिल्म 'सफर' में मेहमान बनने को तैयार सलमान खान, सामने आई ये जानकारी
क्या है खबर?
'गदर 2' की अपार सफलता के बाद सनी देओल मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'सफर' को लेकर चर्चा में हैं।
इन दिनों में वह मुंबई में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अब 'सफर' में अभिनेता सलमान खान की एंट्री हो चुकी है। फिल्म में वह मेहमान की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
ताजा खबर यह है कि सलमान मुंबई में दो दिनों तक 'सफर' की शूटिंग करने वाले हैं।
रिपोर्ट
सलमान खान जल्द करेंगे शूटिंग
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान 12 और 13 जनवरी को 'सफर' में अपने कैमियो के लिए शूटिंग करेंगे। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "सलमान खान 12 और 13 जनवरी को सनी देओल की फिल्म 'सफर' में अपने कैमियो के लिए शूटिंग करेंगे। यह दो दिन का शूट है। सलमान इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह काफी उत्साहित भी हैं।
सलमान
'द बुल' में भी नजर आएंगे सलमान
सलमान को आखिरी बार कैटरीना कैफ और इरमान हाशमी के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था, जो सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
अब प्रशंसक सलमान की आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 'द बुल' शामिल है।
इस फिल्म के जरिए सलमान और करण जौहर लगभग 25 साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन करने वाले हैं।