सलमान खान के 'बिग बॉस OTT 2' छोड़ने की खबरें गलत, जानिए सच्चाई
क्या है खबर?
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' इन दिनों खबरों का हिस्सा बना हुआ है।
कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस OTT 2' के सेट से सलमान की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह हाथ में सिगरेट पकड़े हुए नजर आए थे।
इस बीच हाल ही में वीकएंड का वार से सलमान गायब दिखे, जिसे लेकर अब ऐसी चर्चा है कि अभिनेता ने सिगरेट पकड़े हुए अपनी तस्वीर वायरल होने के बाद शो छोड़ने का फैसला किया है।
बयान
नहीं छोड़ा सलमान ने शो
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "जो अटकलें चल रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। वह आने वाले वीकेंड का वार में शो की मेजबानी करेंगे। सलमान खान ने शो नहीं छोड़ा है।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान को पिछली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
सलमान बहुत जल्द 'टाइगर 3' में नजर आएंगे।