
सलमान खान नहीं खुद चुलबुल पांडे करेंगे 'दबंग 3' का प्रमोशन, रिलीज़़ हुआ टीज़र
क्या है खबर?
फिल्म 'दबंग 3' का टीज़र सोमवार को ऑउट कर दिया गया है।
टीज़र को देखकर लग रहा है कि 'दबंग 3' पिछली फिल्मों की तरह ही धमाका करेगी।
हालांकि, सलमान ने इसके टीज़र को शेयर तो अपने ही ट्विटर हैंडल से किया है, लेकिन सलमान ने अपना नाम बदल दिया है।
जी हां, फिल्म को प्रमोट करने के लिए सलमान ने अपने ट्विटर का नाम सलमान खान की बजाय चुलबुल पांडे कर दिया है।
फॉर्मुला
सलमान ने निकाला फिल्म प्रमोट करने का नया तरीका
प्रमोशनल वीडियो में सलमान चुलबुल रॉबिनहुड पांडे के रूप में दिख रहे हैं।
सलमान जैसे ही वीडियो में कहते हैं, "कमाल करते हो पांडे जी", यकीनन आपको 'दबंग' और 'दबंग 2' की याद आ जाएगी।
वीडियो में आगे सुनाई देता है, "जब चुलबुल पांडे से जुड़े हैं पूरे इंडिया के इमोशन्स तो सलमान खान क्यों करेंगे प्रमोशन्स।"
माना जा रहा है कि फिल्म को प्रमोट करने का सलमान का यह नया फार्मुला है।
बयान
"पिक्चर हमारी, पोस्टर हमारा तो प्रमोट भी हम ही करेंगे"
वीडियो में सलमान आगे कह रहे हैं, "पिक्चर हमारी, पोस्टर हमारा तो प्रमोट भी हम ही करेंगे। आज से लेकर 20 दिसंबर तक और उसके बाद तक हमारा स्वागत नहीं करोगे...।" वहीं, इसके बैकग्राउंड में आपको 'दबंग' की ट्यून सुनाई दे रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखें 'दबंग 3' का टीज़र
Hello! My name is Chulbul Pandey.
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 1, 2019
Nice to meet you! #Dabangg3WithChulbulPandeyhttps://t.co/veZjWKAwyp @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia
जानकारी
'ज़ीरो' के लिए शाहरुख खान ने अपनाया था यही तरीका
बता दें कि फिल्म के किरदार के नाम से मूवी को प्रमोट करने का तरीका नया नहीं है। इसके पहले शाहरुख खान ने 'ज़ीरो' का प्रमोशन भी फिल्म के किरदार के नाम (बउआ सिंह) से किया था।
फिल्म
ऐसी होगी 'दबंग 3' की कहानी
'दबंग 3' की कहानी की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह पिछली दोनों फिल्मों का प्रीक्वल होगी।
इसमें चुलबुल पांडे के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा।
फ्लैशबैक में चुलबुल को एक गुंडे के रूप में दिखाया जाएगा जो दिल का काफी साफ होगा। चुलबुल के पुलिस में आने के पीछे की कहानी, उसके अतीत के संघर्ष को भी फिल्म की कहानी में देखने को मिलेगा।
तारीख
20 दिसंबर को रिलीज़ होगी फिल्म
'दबंग 3' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें एक बार फिर सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा ही दिखाई देंगी।
सलमान-सोनाक्षी के अलावा फिल्म में सांई मांजरेकर, सुदीप भी अहम किरदार में दिखेंगे।
इसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। अरबाज खान इसके प्रोड्यूसर हैं।
सलमान की फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
अब देखना यह होगा कि बाकी की दोनों फिल्मोंं की तरह यह दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है!